Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 7वां मुकाबले में आज यानी 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होना है। दोनों टीमों का आईपीएल 2022 में यह दूसरा मैच है। दोनों को ही अपने पहले मैच में हार मिली थी। ऐसे में दोनों की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने पर होगी। यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती हैं या नहीं।

दीपक चाहर इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, अंग्रेज ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी तय है। वह वीजा समस्याओं के कारण चेन्नई के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें मिशेल सैंटनर की जगह मौका दिया जा सकता है। अगर रविंद्र जडेजा सैंटनर को आखिरी एकादश में बनाए रखना चाहते होंगे तो पहले मैच में खराब बल्लेबाजी करने वाले डेवोन कॉनवे पर गाज गिरेगी।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले में लखनऊ सुपरजायंट्स के दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने दोनों ने काफी प्रभावित किया था। हालांकि, शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों को भी दम दिखाना होगा। अपने दूसरे मैच में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को इस मैच में भी मार्कस स्‍टोइनिस और जेसन होल्‍डर का साथ नहीं मिलेगा। एंड्रयू टॉय की उपलब्‍धता को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर मोहसिन खान को बाहर बैठना पड़ेगा।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मनीष पांडे, मोहसिन खान/एंड्रयू टाय, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।

फैंटेसी क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायुडू और दीपक हुड्डा पर भरोसा कर सकते हैं। बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मोईन अली को को चुन सकते हैं। बतौर गेंदबाज ड्वेन ब्रावो, आवेश खान और रवि बिश्नोई पर दांव लगा सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी और क्विंटन डीकॉक को विकेटकीपर बना सकते हैं। केएल राहुल को कप्तान बनाना फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये बना सकते हैं अपनी फैंटेसी इलेवन

कप्तान: केएल राहुल। उपकप्तान: मोईन अली। बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायुडू, क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा। विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, आवेश खान, रवि बिश्नोई।