इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें संस्करण शुरू होने में अब समय शेष नहीं है और इससे पहले एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आ रहा है जो लंबे समय से अटूट था लेकिन इस सीजन में टूट सकता है। संभावनाएं यह भी हैं कि पहले मैच में ही ये रिकॉर्ड टूट सकता है। दरअसल रिकॉर्ड है सर्वाधिक विकेटों का जिसमें दिग्गज लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। उनके पीछे हैं ड्वेन ब्रावो जो 4 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

ड्वेन ब्रावो को आईपीएल 2022 के लिए उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने वापस 4.40 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा है। उनके नाम आईपीएल में अभी तक 151 मैचों में 167 विकेट दर्ज हैं। वहीं 2019 सीजन के बाद संन्यास लेने वाले मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई का सामना केकेआर से होगा। लिहाजा ब्रावो के पास पहले मैच में ही ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

ब्रावो के अलावा इस सूची में शामिल जो गेंदबाज मलिंगा के थोड़ा करीब थे उन्हें इस सीजन में कोई भी खरीदार नहीं मिला। हम बात कर रहे हैं पीयूष चावला और अमित मिश्रा की है। वहीं 150 आईपीएल विकेट लेने वाले हरभजन सिंह ने ऑक्शन से पहले क्रिकेट को अलविदान कह दिया था। अब नजर डालते हैं इस सूची के टॉप-5 गेंदबाजों पर।

आईपीएल में इन गेंदबाजों ने छुआ 150 विकेटों का आंकड़ा

  • लसिथ मलिंगा – 122 मैच 170 विकेट
  • ड्वेन ब्रावो – 151 मैच 167 विकेट
  • अमित मिश्रा – 154 मैच 166 विकेट
  • पीयूष चावला – 165 मैच 157 विकेट
  • हरभजन सिंह – 163 मैच 150 विकेट

अगर ऐसे भारतीय गेंदबाजों की बात करें जो वर्तमान में आईपीएल खेल रहे हैं और उनके पास भी आने वाले सालों में मलिंगा और ब्रावो को पीछे छोड़ने का मौका है, उसमें रविचंद्रन अश्विन (145), भुवनेश्वर कुमार (142), युजवेंद्र चहल (139) और जसप्रीत बुमराह (130) शामिल हैं। कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन के नाम भी 134 मैचों में 143 विकेट हैं और उन्हें इस साल भी केकेआर ने रिटेन किया है।