भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स दोनों घनिष्ठ मित्र हैं। मैदान और मैदान के बाहर दोनों को क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है। शायद यह वजह थी कि एबी डिविलियर्स के मैसेज (वाइस नोट) को पढ़कर विराट कोहली काफी इमोशनल (भावुक) हो गए थे। यही नहीं, कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को भी उस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा था, जो दोनों ने वाइस नोट में सुनी थी। कोहली जब वर्ल्ड कप से घर लौट रहे थे, तब उन्हें रास्ते में वाट्सएप पर एबी डिविलियर्स का वाइस नोट मिला था।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने अपने टि्वटर हैंडल पर विराट कोहली से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विराट कोहली से एबी डिविलियर्स के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में विराट कोहली ने कहा, ‘यह बहुत हैरानी भरा था। मैं और अनुष्का इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे। मुझे अच्छी तरह से याद है। तब हम टी20 वर्ल्ड कप खेलकर लौट रहे थे। जब एबी (डिविलियर्स) ने मुझे फोन पर वॉइस नोट (मौखिक संदेश) भेजा तब मैं ड्राइव कर रहा था।’

कोहली ने बताया, ‘मैंने उस वाइस नोट को ओपन किया। इसके बाद मैं और अनुष्का उनके संदेश को सुनने लगे। जैसे ही हम दोनों ने वाइस नोट में कही बात सुनीं, मैं और अनुष्का एक दूसरे का चेहरा ताकने लगे। वाइस नोट में उन्होंने अपने संन्यास की बात कही थी। अनुष्का भी हैरान थीं। उन्होंने मेरी ओर देखते हुए कहा, ‘क्या! डोन्ट टेल मी।’

कोहली ने कहा, ‘आईपीएल में वह हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। मुझे पिछले सीजन ही ऐसा अंदेशा हो गया था। दरअसल, होटल में हमारे कमरे एक-दूसरे साथ थे। जब भी मैं उनसे मिलता था, तो वह यही कहते थे कि आपके साथ कॉफी पर बैठना चाहता हूं। मैं हमेशा नर्वस होकर यही कहता था कि नहीं, तुम कुछ ऐसा-वैसा (संन्यास) सुनाने वाले हो, लेकिन वह यही कहते कि नहीं-नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है।’

कोहली ने कहा, ‘हालांकि, मुझे लगता था कि इनके दिमाग में कहीं न कहीं ऐसा कुछ पक रहा है। आखिरकार जब मैंने उनका वॉइस मैसेज देखा, तो यह मेरे लिए काफी भावुक क्षण था। संदेश में उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अब मेरे अंदर क्रिकेट बची है।’

विराट कोहली ने आगे बताया, ‘एबी डिविलियर्स कमाल के खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टीम के लिए काफी मेहनत की है। अब अगर हम जब भी खिताब जीतेंगे, चाहे इस सीजन या आगे कभी भी तो मैं निश्चित तौर पर उन्हें काफी मिस करूंगा। वह बेहद खास व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस टीम में सभी को प्रभावित किया है।’