इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया है। रॉय के इस कदम से टूर्नामेंट शुरू होने के तीन सप्ताह पहले उनकी टीम गुजरात टाइटंस को करारा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली इस टीम ने रॉय को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेसन रॉय ने पिछले सप्ताह टीम को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अभी उनके विकल्प का चयन नहीं किया है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट करते हुए मैथ्यू वेड का नाम ओपनर के तौर पर सुझाया है।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल के तौर पर एक ओपनर मौजूद है। गिल को 8 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने प्री ऑक्शन प्रक्रिया में अपने साथ जोड़ा था। आकाश चोपड़ा ने दूसरे ओपनर का नाम सुझाते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, गुजरात टाइटंस की योजना दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमेगी। मैथ्यू वेड बतौर ओपनर और डेविड मिलर बतौर फिनिशर हार्दिक पंड्या के साथ अहम भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा गुजरात टाइटंस के पास मैथ्यू वेड के अलावा ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के रूप में भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। साहा को पिछले सीजन में जॉनी बेयरस्टो के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करते देखा गया था। ऐसे में साहा भी ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

जेसन रॉय पहले भी आईपीएल से वापस ले चुके हैं नाम

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से अपना नाम वापस ले लिया था। उस साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें डेढ़ करोड़ रूपए में खरीदा था। इस बार उन्होंने बायो बबल का हवाला दिया है। दरअसल रॉय जनवरी में दूसरी बार पिता बने थे। अगर वह आईपीएल में हिस्सा लेते तो उन्हें मार्च से मई के आखीर तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता।

जेसन रॉय पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे जिन्हें मिशेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया था। जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते देखा गया था। उनके नाम 58 टी20 इंटरनेशनल में 1446 और 13 आईपीएल मुकाबलों में 329 रन दर्ज हैं। वह गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे चुके हैं।