Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 43वां मुकाबला 30 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2022 में 30 अप्रैल को डबल हेडर है। यह दिन का पहला मुकाबला है।

यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। टॉस का समय दोपहर 3:00 बजे है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया होना है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। लाइव क्रिकेट मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।

एक ही ग्रुप की ये दोनों टीमें पहली बार मैदान पर आमने-सामने होंगी। गुजरात लगातार 4 जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। बैंगलोर ने अपने पिछले दोनों मुकाबले हारे हैं। वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर है।

बटलर के लिए खतरा बन सकते हैं बुमराह, पोलार्ड को चहल और अश्विन से रहना होगा सतर्क; ये है राजस्थान-मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच से जीत की राह पर लौटने की होगी। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया था। विराट कोहली ओपनिंग के लिए आए थे। रजत तीसरे नंबर पर उतरे थे। हालांकि, उसे इसका कुछ फायदा नहीं मिला था।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की ड्रीम 11 बनाने के लिए आप नीचे सुझाई गई प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:

विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- शुभमन गिल, फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर, विराट कोहली (कप्तान)। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज- जोश हेजलवुड, राशिद खान (उप कप्तान), मोहम्मद शमी।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:

विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- शुभमन गिल, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया। गेंदबाज- जोश हेजलवुड, राशिद खान, मोहम्मद शमी (उप कप्तान)।