इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम अंक तालिका में 10 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम 9 में से 8 मैच हार गई है।

गुजरात को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी पांच मैचों की जीत की लय टूट गई। अभी तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी विभाग में अनिरंतरता विशेषकर शीर्ष क्रम में, उसके लिए परेशानी का सबब रही है और अब समय आ गया है कि आईपीएल की नई टीम को लीग के अंत की ओर इस खामी को सुधारना होगा।

युवा शुभमन गिल शीर्ष क्रम में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड की जगह उतारे गये अनुभवी ऋद्धिमान साहा ने अच्छी बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में बी साई सुदर्शन ने अच्छी पारी खेली। कप्तान हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान भी पंजाब के खिलाफ नहीं चल सके। मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ और राशिद की मौजूदगी से गुजरात टाइटन्स के पास इस साल के आईपीएल में सबसे खतरनाक आक्रमण मौजूद हैं। राशिद भी गेंदबाजी में काफी किफायती रहे हैं लेकिन विकेट नहीं मिल पा रहा।

वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह लगातार आठ हार के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज करके राहत की सांस ली होगी जो टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विभाग में मुंबई के स्टार रहे हैं, वर्ना बल्लेबाजी इकाई में एकजुटता की कमी दिखी है। रोहित और ईशान की टूर्नामेंट में खराब फॉर्म जारी है। कीरोन पोलार्ड भी खराब फॉर्म में हैं। गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर दिखाई देता है। जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों, लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं। डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और बुमराह को छोड़कर मुंबई के पास कोई भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान / यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, तिलक वर्मा, राशिद खान, कुमार कार्तिकेय, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ।

कप्तान: हार्दिक पांड्या, उप-कप्तान: राशिद खान, विकेटकीपर: इशान किशन।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:

रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, टिम डेविड, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।

कप्तान: हार्दिक पांड्या, उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा