क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने शनिवार को रिटायरमेंट की घोषणा करके थोड़ी देर बाद यू-टर्न ले लिया। इसके बाद सवाल खड़ा हो गया कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में सबकुछ ठीक है? इससे पहले रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ी। फिर चोट की बात कहकर प्लेइंग 11 से ड्रॉप हुए। बाद में पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। ऐसे में कहा जाने लगा कि फ्रेंचाइजी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में रायुडू के इस कदम के बाद इसने और जोर पकड़ लिया।
अब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े व्यक्ति ने द इंडियन एक्सप्रेस से फ्रेंचाइजी में समस्या होने की बात स्विकारी है। उसने कहा है कि इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। शनिवार को रायुडू ने एक ट्वीट पोस्ट किया, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मुझे इस लीग के अपने 13 साल के सफर में दो महान टीमों का हिस्सा बनने का मौका मिला और उनके साथ मैंने शानदार समय बिताया। इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहूंगा।’’ उन्होंने कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को हटा दिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कासी विश्वनाथन ने कहा है कि रायुडू ने रिटारयमेंट नहीं ली है। विश्वनाथन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “वह रिटायर नहीं हुए हैं। इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से वह थोड़ा निराश थे। इसलिए हताशा में उन्होंने इसे ट्वीट कर दिया। फिर मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि यह प्रबंधन नहीं मानता कि वह योगदान नहीं दे रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। वह इसके लिए राजी हो गए। वह फ्रैंचाइजी से इतने जुड़े हुए हैं कि उन्हें लगा कि वह अच्छा नहीं कर रहे हैं और उन्हें छोड़ देना चाहिए। बस इतनी सी बात है।”
36 वर्षीय रायुडू पिछले साल सीएसके की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदने से पहले इस मेगा ऑक्शन से पहले रिलिज कर दिया था। चार बार के चैंपियन के लिए आईपीएल 2022 ठीक नहीं रहा है। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और रायुडू ने 12 मैचों में 271 रन बनाए हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रविंद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को “अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने” के लिए इसे वापस सौंप दिया। फिर वह पसली में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्वनाथन ने जोर देकर था कहा कि फ्रेंचाइजी में सबकुछ ठीक है, लेकिन जडेजा के कुछ साथियों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कप्तानी के मामले को जिस तरह से संभाला गया उससे खिलाड़ी खुश नहीं था।
अब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े एक व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि टीम में कुछ समस्या चल रही है। उन्होंने कहा, “एक बड़े परिवार में, हमेशा कुछ समस्याएं होती हैं। ऐसे ही हम छोटी-छोटी समस्याओं से गुजर रहे हैं, जिनसे हम बाहर निकल आएंगे। हमारे पास ऐसा करने के लिए संसाधन हैं।”