आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की। वहीं विराट कोहली का भी एक वीडियो मैसेज फ्रेंचाइजी ने शेयर किया जिसमें विराट डु प्लेसिस को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दे रहे हैं।

विराट कोहली इस वीडियो में कहते हैं कि, हम जल्द अपने सीजन को शुरू करने जा रहे हैं। हम बहुत उत्सुक हैं नए सीजन के लिए और सबसे अहम खबर की फाफ (Faf Du Plessis) हमारे नए कप्तान होंगे। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। खेल से अलग भी मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। मैं बहुत उत्सुक हूं उनकी लीडरशिप में खेलने के लिए।

फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ से बस 2 रन पीछे थे। उन्होंने 16 मैचों में 633 रन बनाए थे और चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिक निभाई थी।

उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले हैं जिसकी 93 पारियों में उनके नाम 2935 रन दर्ज हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। आरसीबी से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का भी हिस्सा रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल पर नजर डालें तो उन्होंने 50 मुकाबलों में 1528 रन बनाए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले ही विराट कोहली ने यह फैसला कर लिया था कि आईपीएल 14 उनका बतौर कप्तान आखिरी सीजन है। इससे पहले वह भारत की टी20 टीम की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके थे। इसके बाद बोर्ड ने उनसे वनडे की कप्तानी ले ली। बाद में टेस्ट की कप्तानी भी विराट ने छोड़ दी। रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में भारत का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया।

यह है आरसीबी का पूरा स्क्वॉड

विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ ), फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़ ), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़ r), अनुज रावत (3.40 करोड़ ), फिन एलन (80 लाख), लुवनीथ सिसोदिया (20 लाख), आकाश दीप (20 लाख), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़ ), जेसन बेहेरेनडॉर्फ (75 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), कर्ण शर्मा (50 लाख), सिद्धार्थ कॉल (75 लाख), हर्षल पटेल (10.75 करोड़ ), वानिंदू हसरंगा (10.75 करोड़ ), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़ ), महिपाल लोमरोर (95 लाख), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़ ), सुयश प्रभु देसाई (30 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख), डेविड विली (2 करोड़ )।