टीम इंडिया के पूर्व किकेटर अजीत अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच नियुक्त किए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 23 फरवरी 2022 को इस बात की पुष्टि की। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और दो अन्य सहायक कोच- शेन वॉटसन और प्रवीण आमरे के साथ काम करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन के सहायक कोच मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा से नाता तोड़ लिया है। अजीत अगरकर ने कहा, ‘मैं इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) खिलाड़ी के बाद अब मैं अलग भूमिका में लौट रहा हूं। यह निश्चित रूप से काफी रोमांचकारी है।’
अगरकर ने कहा, ‘हमारे पास दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक- ऋषभ पंत के नेतृत्व में एक युवा और शानदार टीम है। कोच रिकी पोंटिंग खेल के दिग्गज रहे हैं। उनके साथ काम करने और कुछ खास यादें संजोने की शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’
अजीत अगरकर के पास 26 टेस्ट मैच, 191 वनडे इंटरनेशनल और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है। वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने क्षेत्ररक्षण कोच की घोषणा नहीं की है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) गुरुवार यानी 24 फरवरी 2022 से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही भारत की घरेलू सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे।
अजीत अगरकर ने अपने करियर के दौरान 58 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 16.79 के औसत से 571 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। टेस्ट में उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 109 रन है।
वनडे में अजीत अगरकर ने 14.58 के औसत से 1269 रन बनाए। वनडे इंटरनेशनल में उनका उच्चतम स्कोर 95 रन रहा। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 7.50 के औसत 15 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाइएस्ट स्कोर 14 रन रहा।