इंडियन प्रीमिरय लीग (आईपीएल) 2022 में मंगलवार यानी 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आमने-सामने होंगी। इस सीजन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत है। फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी लगातार तीन मैच जीत चुकी है। उसकी नजर जीत का चौका लगाने पर होगी।

वहीं, सीएसके लगातार चार मैच गंवा चुकी है। वह आईपीएल 2022 में पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर है। उसे अपने स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल की सेवाएं नहीं मिलेंगी। हर्षल पटेल बहन के निधन के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत निराशाजनक हुई थी। हालांकि, टीम ने अगले ही मैच में लय हासिल की। उसने अपने अगले तीन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को हराया। टीम 6 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आरसीबी की बल्लेबाजी उसकी ताकत है। उसने 4 में से तीन मुकाबलों में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन दयनीय दिख रही है। गत चैंपियन ने अपने चारों मैच गंवाए हैं। वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। चेन्नई को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों के लिए अपनी खोई हुई लय हासिल करने का समय आ गया है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्साना/ड्वेन प्रिटोरियस/एडम मिल्ने।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

सीएसके बनाम आरसीबी ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

कप्तान: ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान: विराट कोहली, विकेटकीपर: अनुज रावत, बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, रविंद्र जडेजा, गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, क्रिस जॉर्डन।

सीएसके बनाम आरसीबी ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

कप्तान: वानिंदु हसरंगा, उपकप्तान: रविंद्र जडेजा, विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली, गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, आकाश दीप, मुकेश चौधरी।