चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पैर में चोट लगी थी। उनके क्वाड्रिसेप्स मसल्स इंजर्ड हो गए थे। वह रिहैबिलेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में थे। उनकी पैर की चोट ठीक हो रही थी, लेकिन इसी बीच वह अपनी पीठ चोटिल करा बैठे।

दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की मुसीबत और बढ़ सकती है। मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने का चेन्नई सुपर किंग्स को खामियाजा भुगतना पड़ा है। टीम अपने शुरुआती 4 मुकाबले गंवाने के बाद 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा से दावा किया है कि दीपक चाहर अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन चोट की गंभीरता के कारण उनके टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने अनुसार, भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के इस तेज गेंदबाज को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौरान पीठ में चोट लगी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था।

बता दें दीपक चाहर एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। वहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे। शुरुआत में माना जा रहा था कि दीपक चाहर आईपीएल के अधिकांश हिस्से से बाहर रहेंगे, लेकिन उनके तेजी से उबरने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीद थी कि वह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में वापसी करने में सफल रहेंगे।

फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान ऑलराउंडर दीपक चाहर के पैर में चोट लगी थी। दीपक चाहर अपना स्पैल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। दीपक चाहर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। दीपक चाहर ने पिछले साल टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दीपक चाहर ने अब तक आईपीएल में 63 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।