इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन की सरगर्मियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं। सभी टीमों ने जहां अपने-अपने 2,3 या 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। लेकिन कई बड़े नाम इस बार मेगा ऑक्शन में आने वाले हैं। उनमें से भारत ही नहीं पूरी दुनिया के कुछ स्टार पेसर्स भी हैं जिन पर करोड़ों की बोली लग सकती है।
मोहम्मद शमी पर जहां इस बार सभी फ्रेंचाइजीज की नजर हो सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, दक्षिण अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी और न्यूजीलैंड के स्टार व मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी कोई फ्रेंचाइजी आसानी से नहीं छोड़ेगी।
इसके पीछे इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन भी एक कारण है। ये सभी स्टार तेज गेंदबाज अपने पिछले 5-5 टी20 मुकाबलों में कुल 36 विकेट ले चुके हैं। यही कारण है कि इन पेसर्स की आगामी ऑक्शन में लॉटरी लग सकती है।
मोहम्मद शमी
मौजूदा समय में मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भले रिटेन ना किया हो लेकिन उनका आगामी ऑक्शन में बोलबाला देखने को मिल सकता है। उनका टी20 परफॉर्मेंस पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार रहा है।
शमी ने पिछले 5 टी20 में 6 विकेट और आखिरी 4 आईपीएल मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में ही 5 विकेट लेकर 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए शानदार परफॉर्मेंस कर चुके हैं। हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है लेकिन आगामी ऑक्शन में उनके ऊपर करोड़ों की बोली लग सकती है। उनके परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पिछले पांच टी20 मुकाबलों में वे 5 विकेट ले चुके हैं।
कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा एक ऐसा नाम है जिनके पीछे सभी फ्रेंचाइजीज आगामी ऑक्शन में भाग सकती हैं। वे आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में काफी सुर्खियां बटोरते नजर आएंगे। भले एनरिक नॉर्किया के आगे दिल्ली कैपिटल्स की नजरों में उनकी एहमियत कम हो गई हो लेकिन उनकी धार अभी कम नहीं हुई है।
इसका उदाहरण उन्होंने भारत के खिलाफ जारी सेंचुरियन टेस्ट में दिखा दिया है। उनके पिछले परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले 5 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने दो सीजन में लगातार पर्पल कैप भी अपने नाम की।
लुंगी एनगिडी
दक्षिण अफ्रीका के एक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी आगामी आईपीएल ऑक्शन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने भले रिटेन नहीं किया हो लेकिन अन्य फ्रेंचाइजीज की नजरें जरूर उनके ऊपर टिकी होंगी। आईपीएल समेत उन्होंने कुल 85 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 7.9 की इकोनॉमी से 117 विकेट दर्ज हैं।
उनका मौजूदा परफॉर्मेंस उन्होंने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी शानदार परफॉर्मेंस कर चुके हैं। पिछले 5 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकोनॉमी भी शानदार रहती है।
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया है। लेकिन आगामी मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी का भी जलवा देखने को मिल सकता है। उनके ऊर निश्चित ही कई फ्रेंचाइजीज की नजरें टिकी होंगी। उनका पिछले सत्र में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था और सीएसके को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
पिछले 5 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 करियर में उन्होंने 24 मुकाबले खेलते हुए 32 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इंटरनेशनल इकोनॉमी 7.8 और आईपीएल की इकोनॉमी 7.9 है।