भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इशारों-इशारों में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पर तंज कसा है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के वरिष्ठ बल्लेबाज शिखर धवन से सीखने की सलाह दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें मुकाबले में 18 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

दिल्ली की जीत में शिखर धवन की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 गेंद में 92 रन की पारी खेली। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बना मैच जीत लिया। पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 गेंद में 61 रन बनाए थे। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 गेंद में 69 रन बनाए थे।

सहवाग ने ट्वीट के जरिए राहुल पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘अनुचित जोखिम उठाए बिना कैसे अच्छा स्ट्राइक रेट बनाए रखा जाता है शिखर धवन इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। कई ऐसे खिलाड़ी जो ऐसे दलदल में फंस जाते हैं उनके लिए यह सीखने का बहुत बड़ा उदाहरण है। शिखर धवन की 92 रन की यह शानदार पारी दर्शाती है कि कैसे किया जाता है।’ दरअसल, केएल राहुल के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह विकेट बचाए रखने की कोशिश में स्ट्राइक रेट बहुत ज्यादा नहीं पहुंचा पाते हैं। ऐसे में सहवाग ने अपने ट्वीट के जरिए कहीं न कहीं राहुल को भी धवन से सीख लेने की सलाह दी है।

केएल राहुल पर आशीष नेहरा भी बरसे

उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी हार पर नाराज दिखे। उन्होंने ‘क्रिकबज’ के शो पर कहा, ‘देखिए, कुछ चीजें होती हैं, जो हर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में करना चाहता है। आप अच्छी गेंदबाजी करना चाहते हैं, बढ़िया बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग। आपके अच्छे और बुरे दिन होते हैं। यह खेल में आम बात है, लेकिन कुछ चीजें आपके कंट्रोल में होती हैं, जिसको कम से कम आप सही तरीके से कर सकते हैं।’

आशीष ने कहा, ‘आपने अपने सबसे महंगे गेंदबाज रिले मेरेडिथ को शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कराई। मेरेडिथ 10 ओवर के बाद आए। उन्होंने पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया। यहां तक मोहम्मद शमी ने भी अपने 4 ओवर अलग-अलग स्पेल में डाले। आपने पारी की शुरुआत अर्शदीप से कराना ठीक समझा। आप मैच को कहां से कंट्रोल करना चाहते हैं, शुरुआत से या फिर पीछे से।’

आशीष ने कहा, ‘पंजाब के कप्तान और कोच को साथ बैठकर बेहतर प्लानिंग करने की जरूरत है। अगर ऐसी रणनीति है, तो केएल राहुल को अगले मैच से ओपन नहीं करना चाहिए। वह चाहे जलज सक्सेना, मोहम्मद शमी या फिर शाहरुख जिससे चाहे से पारी का आगाज करवाएं। उनके इस मैच की रणनीति मुझे तो समझ नहीं आई।’