श्रीलंका दौरे में भारतीय युवा बल्लेबाजों की रातों की नींद उड़ा देने वाले श्रीलंकई फिरकी गेंदबाज वाहिंदु हसरंगा बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नज़र आ सकते हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हसारंगा को टीम में शामिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया है।

आरसीबी ने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज एडम जंपा के रिप्लेसमेंट के तौर पर वाहिंदु हसरंगा को टीम में शामिल करने की बात कही है। हालांकि इसे लेकर आरसीबी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जंपा और तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन कोरोना केस के बीच टी20 लीग को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। बाद में एडम जंपा ने कहा था कि टी20 लीग का बायो बबल सुरक्षित नहीं है। जाम्पा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन ने अपना नाम वापस ले लिया है।

हसरंगा ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में कहर ढा दिया था। उन्होंने आखिरी टी20 मुक़ाबले में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके थे और श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने सबसे अधिक 7 विकेट झटके थे। इससे पहले हसरंगा ने इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से योगदान दिया था।

हसारंगा के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच की 20 पारियों में 14 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। इस डौतन उनकी इकोनॉमी 6.50 की रही। इसके अलावा हसारंगा ने 26 वनडे में 25 और 4 टेस्ट में 4 विकेट ले चुके हैं।

उन्होंने वनडे में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 60 मैच में 80 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट लिया है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। अबतक लीग में दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप पर है। वहीं आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 5-5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।