आईपीएल का 18वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। वहीं,  राजस्थान 4 में से तीन मैच गंवा चुकी है। अंक तालिका में केकेआर सातवें और राजस्थान आठवें स्थान पर है।

राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उसने अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल इस मैच में नहीं खेलेंगे। ओपनर मनन वोहरा की जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में लिया। दूसरी ओर, कोलकाता ने कमलेश नागरकोटी की जगह शिवम मावी को टीम में जगह दी।

IPL 2021, RR vs KKR Live Score Streaming: देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजूर रहमान।

कोलकाता नाइटराइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश  कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

IPL 2021, RR vs KKR Live Cricket Score Online: देखिए मैच के ताजा अपडेट्स

‘आईपीएल में ड्वेन ब्रावो हर साल आते हैं नई गर्लफ्रेंड के साथ’, दीपक चाहर ने कपिल शर्मा के शो पर किया था खुलासा

Live Blog

18:27 (IST)24 Apr 2021
मुस्ताफिजुर की जगह आ सकते हैं एंड्र्यू टाई

राजस्थान की टीम इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान की जगह एंड्रयू टाई को मौका दे सकती है। एंड्रयू टाई की स्लोअर और नकल गेंदें घातक हो सकती हैं। साथ ही अब उनकी सामान्य गेंदें पहले की तुलना में तेज हुई हैं। टाई की शॉर्ट पिच गेंदें नीतीश राणा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।

17:56 (IST)24 Apr 2021
संजू-बटलर फेल तो राजस्थान फेल

राजस्थान की टीम ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पर बहुत ज्यादा निर्भर दिख रही है। पहले मैच में संजू ने शतक जमाया था, तो राजस्थान की टीम मुकाबला कर पाई। दूसरे मैच में क्रिस मॉरिस ने टीम की नैया पार लगा दी। फिर राजस्थान लगातार दो मैच हार चुकी है। राजस्थान ने अपने चारों मैच मुंबई में खेले हैं। राजस्थान के पास यहां ज्यादा मैच प्रैक्टिस जरूर है, लेकिन बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के कारण उसकी राह काफी कठिन हो सकती है।

15:26 (IST)24 Apr 2021
दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी

केकेआर अंकतालिका में चार मैचों में एक जीत से छठे स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम स्थान पर काबिज रॉयल्स से है जिसने चार मैचों में तीन हार झेली हैं। अब इन दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी।

14:45 (IST)24 Apr 2021
कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है

आईपीएल के आंकड़ों में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है। कोलकाता और राजस्‍थान के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं। केकेआर ने 12 जबकि आरआर ने 10 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के बीच पिछले आईपीएल में दो मुकाबले हुए थे और तब दोनों ही मैचों में केकेआर ने जीत दर्ज की थी। आंकड़ों का टीम पर प्रभाव पड़ता है और केकेआर इसे अपने जहन में रखते हुए एक और जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभाल सकती है।

14:10 (IST)24 Apr 2021
गिल को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

कोलकाता के पास नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे बल्लेबाज जो बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं शुभमन गिल का बल्ला इस आईपीएल में अबतक कुछ खास नहीं चला है। ऐसे में आज केकेआर की उम्मीदें गिल से होंगी। 

13:14 (IST)24 Apr 2021
संजू सैमसन और जोस बटलर को ज़िम्मेदारी उठानी होगी

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के पास अनुभव की कमी है। उनका मिडिल ऑर्डर युवाओं से भरा हुआ है। ऐसे में संजू सैमसन और जोस बटलर को ज़िम्मेदारी उठानी होगी और  अच्छ बल्लेबाजी करनी होगी। 

12:48 (IST)24 Apr 2021
क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान पर दबाव

क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दबाव बढ़ गया है। पिछले मैच से पहले, ऑल-राउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने भी आरआर कस कैंप को छोड़ दिया था और बायो बबल में थकान का हवाला देते हुए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे।

12:06 (IST)24 Apr 2021
बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी खल रही है

संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गुरुवार रात 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरआर को इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी खल रही है, जो चोट के कारण दोनों स्वदेश लौट चुके हैं।

11:15 (IST)24 Apr 2021
आंद्रे रसल और पैट कमिंस अच्छे फॉर्म में

केकेआर का नेट रन रेट खराब रहा था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पिछले मैच में उसके पास इसमें सुधार करने का मौका था। चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसल और पैट कमिंस के बल्लेबाजी प्रदर्शन से केकेआर को आरआर के खिलाफ मैच से पहले अधिक आत्मविश्वास मिलेगा।

10:22 (IST)24 Apr 2021
RR का नेट रनरेट सबसे खराब, चार मैच में सिर्फ एक बार मिली जीत

RR ने चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और सभी टीमों के बीच उसका नेट रन रेट सबसे खराब है। उनके प्रतिद्वंद्वी KKR को भी मुश्किल हो रही है और उसने भी चार मैचों में एक ही जीत दर्ज की है। लेकिन कोलकाता की टीम नेट रन रेट के मामले में आरआर और पंजाब किंग्स दोनों से आगे हैं।