इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले चरण में ऋषभ पंत के ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान बने रहने की संभावना है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने 23 साल के ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी थी।
स्पोर्ट्सक्रीडा की खबर के मुताबिक, ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के यूएई चरण में भी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। खबर में कहा गया है कि हालांकि, यह अच्छी खबर है कि श्रेयस अय्यर फिर से फिट हैं और वापस एक्शन में आने के लिए तैयार हैं। समझा जाता है कि दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट उन्हें ठीक होने के लिए पूरा समय देना चाहता है। इसी का नतीजा है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन रहेंगे, लेकिन सिर्फ आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के लिए।
ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 का पहला चरण अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए खत्म किया था। उसने अपने आठ मैच में से 6 में जीत हासिल की थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कुछ दिन पहले ही यूएई पहुंचे हैं और क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इनमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं है, जो अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए खेल रहे हैं।
कंधे की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने रविवार को कहा था कि वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर उत्साहित हैं। 26 साल के अय्यर ने स्वीकार किया था कि कंधे की चोट और उसके बाद के पुनर्वास की अवधि कठिन थी। मध्य क्रम के बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स टुडे को बताया था, ‘ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा समय में मैं अद्भुत महसूस कर रहा हूं। मैं थोड़ा उदास था, मुझे ठीक से नहीं पता था कि क्या करना है। मैं ड्रेसिंग रूम में गया और रोया। मुझे इसे पचाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन हां, आखिर में आपको इन सब से गुजरना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘यह एक झटका है और आपको बस जोर लगाना है और मजबूत वापसी करनी है। जब मुझे अहसास हुआ, मुझे ऑपरेशन कराना पड़ा, इसे पचाना काफी मुश्किल था। जिस तरह से मैं चोट से पहले ट्रेनिंग कर रहा था, तब मैं उच्चतम स्तर पर था, चरम पर था और अचानक यह अजीब चोट लग गई।’
श्रेयस अय्यर की अगुआई में ही दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में पुनरुद्धार हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में 7 साल में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेला था। वह उपविजेता रही थी।