रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में बैंगलोर ने हैदराबाद को 6 रनों से हरा दिया। 12 साल बाद यह पहली बार है जब आरसीबी ने इतने छोटे लक्ष्य का बचाव किया है। साल 2009 में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 133 और 145 के लक्ष्य का बचाव किया था। तब आरसीबी की टीम फाइनल खेली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य का बचाव किया, उसके बाद से कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। रॉयल्स आर किंग्स के अलावा RCB ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) के खिलाफ 126 के लक्ष्य का बचाव किया था। इतना ही नहीं यह आईपीएल में दूसरी बार है जब RCB ने सीज़न के पहले दो मैच जीते हैं।
दरअसल इस मैच में एक समय हैदराबाद का स्कोर 13.1 ओवर में एक विकेट पर 96 रन था। ऐसा लग रहा था कि डेविड वॉर्नर की टीम विराट कोहली की टीम पर भारी पड़ जाएगी। लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में मैच पूरी तरह बादल गया और RCB ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन से हरा दिया।
मैच के बाद विराट ने कहा, ‘मैं उतना थका हुआ नहीं हूं जितना गर्व महसूस कर रहा हूं। यह हमारे लिए शानदार मैच था और मुझे लगता है यहां से चीजें और मुश्किल होती जाएंगी। हम जीत को लेकर ओवर-एक्साइटेड नहीं हैं। मैंने टीम के साथियों से कहा था अगर हमें 149 रनों तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा है, तो यह विरोधी टीम के लिए भी मुश्किल होगा। मुझे पूरा भरोसा था कि हम 150 के लक्ष्य के साथ जीत सकते हैं। दबाव में हमने जो रणनीति अपनाई वह कारगर साबित हुई। पुरानी गेंद के साथ इस विकेट पर बल्लेबाजी करना और मुश्किल होता जा रहा था।’
