रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। कई सालों से दुनिया के दो बेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स टीम का हिस्सा हैं, इसके बावजूद टीम ट्रॉफी से दूर है। आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया जा चुका है और अब मिनी ऑक्शन होगा। उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि इस बार आरसीबी की टीम कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर रहेगी।

आकाश का मानना है कि शिवम दुबे को निकालकर आरसीबी ने गलती है। उन पर इस बार ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। हो सकता है कि आरसीबी की टीम ही उन्हें 4-5 करोड़ में खरीद ले। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘आरसीबी की टीम आईपीएल को मजेदार बनाकर रखती है। इस बार उसने बहुत खिलाड़ियों को जाने दिया है। टीम में 11 खिलाड़ियों की जगह खाली है। उसमें तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। प्लेइंग इलेवन के लिए विदेशी खिलाड़ी तैयार नहीं है। टीम के पास डिविलियर्स, जोशुआ फिलिप, केन रिचर्डसन, डेनियल सम्स, एडम जम्पा हैं। लेकिन क्या ये 5 में से 4 खेलने वाले हैं? मुझे तो ऐसा नहीं लगता।’’

आकाश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मिशेल स्टार्क के पीछे ये टीम जाएगी। उन्हें 15-16 करोड़ रुपए दे सकती है। कैमरन ग्रीन के लिए भी बड़ी बोली लगा सकती है। क्योंकि इनके पास मिडिल ऑर्डर में कोई नहीं है। ओपनर के लिए ये जेसन रॉय और डेविड मलान के पैसे बढ़ा सकते हैं। क्रिस मॉरिस को जाने दिया है तो ऑलराउंडर के लिए कायेल जेमिसन के पीछे जा सकते हैं, लेकिन जेमिसन के टेस्ट आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं। टी20 में कैसा प्रदर्शन करेंगे ये कोई नहीं जानता।’’

आकाश ने आगे कहा, ‘‘शिवम दुबे जैसा खिलाड़ी इन्हें नहीं मिल सकता है। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लंबे छक्के लगाते हैं। ऐसी क्षमता भारत में सिर्फ तीन खिलाड़ियों में है। हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और शिवम दुबे। हार्दिक पंड्या पहले स्थान पर आते हैं और दुबे-शंकर बराबर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इसी कारण शंकर को नहीं छोड़ना चाह रही है। आरसीबी में पांच और छह नंबर को लेकर लंबे समय से समस्या रही है। इस क्रम पर कौन खेलेगा पता नहीं। टीम एक बार फिर से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही ज्यादा निर्भर रहेगी।’’