चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के यूएई चरण में अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। इस जीत के बाद वह आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। उसके 9 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +1.185 है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी 9 में से 7 मैच में जीत हासिल की हैं, लेकिन वह दूसरे नंबर पर है, क्योंकि उसका नेट रनरेट +0.613 है। टॉप-4 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (10 अंक) और कोलकाता नाइटराइडर्स (8 अंक) भी हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे खराब हालत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की है। उसने 8 में से सिर्फ एक मैच जीता है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं हैं। अब उसे चमत्कार ही आखिरी-4 में पहुंचा सकता है। अमूमन, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों को 14 अंक चाहिए होते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के 2 अंक ही हैं। इस हिसाब से उसे 12 अंक और चाहिए।

सनराइजर्स हैदराबाद को अभी 6 मैच और खेलने हैं। यदि वह इन सभी मैचों को जीत ले तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि, यह किसी चमत्कार से कम भी नहीं होगा। हमने आईपीएल में 12 अंकों के साथ भी टीमों को क्वालिफाई करते देखा है, लेकिन तब दूसरी टीमों के कम नेट रनरेट और भाग्य के सहारे ही प्लेऑफ में पहुंची थीं। यही वजह है कि सनराइर्ज हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की बहुत कम उम्मीद है।

बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो एमएस धोनी के दोनों ओपनर्स (फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़) टॉप-5 में पहुंच गए हैं। फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने अब तक 9 मैच में 50.14 के औसत से 351 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका अभी हाइएस्ट स्कोर नाबाद 95 रन है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल (24 सितंबर के मैच के बाद) सोर्स- स्क्रीनशॉट इंडियन प्रीमियर लीग
सोर्स- स्क्रीनशॉट इंडियन प्रीमियर लीग
सोर्स- स्क्रीनशॉट इंडियन प्रीमियर लीग

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 9 मैच में 40.25 के औसत से 322 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका अभी हाइएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन है। इस सूची के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के 2-2 खिलाड़ी हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के एक-एक बल्लेबाज हैं।

पर्पल कैप के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के हर्षल पटेल शीर्ष पर हैं। उन्होंने 9 मैच में 8.89 की इकॉनमी से अब तक 19 विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनके आसपास कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं। हालांकि, उनके भी 9 मैच में 14 विकेट (7.58 की इकॉनमी से) ही हैं।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस ने भी 14 विकेट ही लिए हैं। हालांकि, उनका इकॉनमी रेट 9.03 है, जो आवेश से कमतर है। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह के खाते में 7 मैच में 12, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान के खाते में 8 मैच में 11 विकेट हैं। अर्शदीप का इकॉनमी रेट 8.14 और राशिद का 6.18 है।