इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम पर होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं, चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने विनिंग कंबिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी रिले मेरेडिथ और झाए रिचर्डसन महंगे जरूर रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका दिया है।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी और जेसन बेहरेनडॉर्फ टीम से नहीं जुड़े हैं। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। उनके स्थान पर घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बनाने वाले अनुभवी रॉबिन उथप्पा को शामिल किए जाने की चर्चा थी, लेकन टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया।  यहां जानिए पॉइंट टेबल में अन्य टीमों की क्या है स्थिति

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :
चेन्नई सुपरकिंग्स: रॉबिन उथप्पा, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

टाइगर की खराब बैटिंग के लिए शर्मिला को पिता ने दिया था दोष, बिकिनी फोटोशूट पर मचा था बवाल

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाए रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Live Blog

18:42 (IST)16 Apr 2021
पंजाब के गेंदबाज महंगे साबित हुए

पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है। युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज आठ रन देकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि उनके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन झाए रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए। दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं ऐसे में उनसे उम्मीद काफी ज्यादा है।

18:05 (IST)16 Apr 2021
पंजाब के बल्लेबाज फॉर्म में

पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाये, जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया। पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी है।

18:05 (IST)16 Apr 2021

deleting_message

18:05 (IST)16 Apr 2021

deleting_message

17:34 (IST)16 Apr 2021
चेन्नई ने पिछले सीजन में पंजाब को दोनों बार हराया था

पिछले सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की थी। पहले मैच में चेन्नई ने 10 विकेट से पंजाब को हराया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। पिछले पांच मैचों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा, उसने 4 मैचों में पंजाब को मात दी है।

17:06 (IST)16 Apr 2021
पंजाब पर चेन्नई का पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने 24 मैच खेले हैं। इनमें से 15 में चेन्नई की टीम को जीत मिली है। वहीं, पंजाब को बाकी बचे 9 मैचों में सफलता मिली है। चेन्नई ने पिछले सीजन के दोनों मैचों में पंजाब को हराया था। केएल राहुल की टीम इस बार बदला लेने उतरेगी।

16:16 (IST)16 Apr 2021
दीपक हुडा का बल्ला फिर चल सकता है

पंजाब की टीम के लिए दीपक हुडा ने पिछले मैच में 28 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। चेन्नई के खिलाफ हुडा के अलावा लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और शाहरूख जैसे बल्लेबाजों को प्रदर्शन करना होगा।

15:47 (IST)16 Apr 2021
चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था

वानखेड़े में हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था। रवींद्र जडेजा और मोइन अली भी गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके थे। मोइन की गेंद पर दो बार पृथ्वी शॉ का कैच भी छोड़ा गया था।

14:51 (IST)16 Apr 2021
पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था

पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत मिली थी। पंजाब ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन सैंजू सैमसन के शतक ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचाया था। हालांकि अंत में जीत पंजाब को मिली थी।

14:21 (IST)16 Apr 2021
गेल और पूरन को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी

क्रिस गेल ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उन्हें एक बार फिर टीम के मध्य क्रम को संभालना होगा और शानदार पारी खेलनी होगी। इसके अलावा निकोलस पूरन पिछले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे ऐसे में उन्हें भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। 

14:00 (IST)16 Apr 2021
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 23 मैच खेला है। जिसमें से 14 मैच में चेन्नई ने विजय प्राप्त की है जबकि पंजाब के हिस्से में सिर्फ नौ मैच की जीत ही आई है। 

12:37 (IST)16 Apr 2021
आईपीएल के 8वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से

आईपीएल के 8वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। पंजाब किंग्स की कमान के एल राहुल के हाथ में होगी तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। पंजाब के हौंसले बुलंद हैं क्योंकि उसने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था जबकि चेन्नई को अपने पहले मैच में हार मिली थी।