इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार यानी 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में नितीश राणा ने भुवनेश्वर कुमार समेत हैदराबाद के बॉलर्स की गेंदों की जमकर बखिया उधेड़ी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। नितीश राणा ने मैच के बाद हरभजन सिंह को इंटरव्यू दिया। इंडियन प्रीमियर लीग ने इसका कुछ हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

इंटरव्यू के दौरान पता चला कि नितीश राणा कुटाई करने के अलावा गाना भी गा लेते हैं। नितीश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 गेंद में 80 रन की पारी खेली। नितीश ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद नितीश ने खास अंदाज में जश्न मनाया। वह अपनी दो अंगुलियों को चिपकाकर कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। मैच के बाद उन्होंने हरभजन को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘यह मेरे लिए दोस्तों के लिए था। इसका मतलब है कि हमारे दोस्तों का जितना भी बड़ा ग्रुप है, वे सब एक ब्राउन मुंडे सॉन्ग है, उसे बड़ा पसंद करते हैं।’

इसके बाद हरभजन ने नितीश से कहा, ‘क्या आप हमारे लिए गाने की कुछ पंक्तियां गा सकते हैं।’ नितीश ने कहा कि यदि आप (हरभजन) साथ दें तो वह यह गाना गाने को तैयार हैं। इसके बाद हरभजन ने कहा, ‘चलो आप शुरू करो मैं फिर बीच में आपको ज्वाइन कर लूंगा।’

इसके बाद नितीश राणा ने गाने की तीन-चार पंक्तियां सुनाईं। उन्होंने लय में गाते हुए कहा, ‘ओ बामे दी जीन आ, लाइफ हसीन आ, राता रंगीन आँ, चोबार शोकीन आं, कपा च लींन आ, गल्लां तों मीन आ, कई नारा दे मेसेज, छड़े कर सीन आ, पक्के तैराक आ, ना उड़ दे जवाक आ, दारू च करदे ड्राउन मुंडे, ब्राउन मुंडे।’

इसके बाद हरभजन सिंह ने भी उनका साथ दिया। हरभजन और नितीश ने साथ मिलकर गाया, ‘देसी जे गीत आँ, ट्रैप जे बीट आ, सिर कढ गज्दे, स्पीकरा च वज्दे, ब्राउन मुंडे ब्राउन मुंडे।’ बता दें ब्राउन मुंडे सॉन्ग एपी ढिल्लन (अमृतपाल सिंह ढिल्लन) ने गाया है।