इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। उसने आईपीएल 2019 और 2020 में भी खिताब जीता था। ऐसे में इस बार उसकी नजर खिताबी जीत की हैट्रिक बनाने पर होगी। हालांकि, एक कमी रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के सपने को चकनाचूर कर सकती है।
मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे ‘पावर हिटर’ की मौजूदगी और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण से लैस मुंबई इंडियंस ने पिछले कई साल से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा। यह टूर्नामेंट में उसके दबदबे का मुख्य कारण रहा है। मुंबई का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। अगर आवश्यकता पड़ती है तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहेंगे। अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन उसके तुरुप के इक्के हैं। इन दोनों ने हाल में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
मध्यक्रम में बिग हिटर्स से लैस है मुंबई इंडियंस
पंड्या बंधुओं ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल तथा वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड की मौजूदगी से उसका मध्यक्रम बेहद मजबूत दिखता है। गेंदबाजी विभाग में उसके पास भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन में पावरप्ले में विकेट लेने की अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल भी उसके पास हैं। इससे मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक नजर आता है।
मुंबई के पास मध्यक्रम में बिग हिटर हैं और यह टीम का मजबूत पक्ष है। विशेषकर चेन्नई और बेंगलुरु में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें इससे काफी लाभ मिलेगा। इनमें पोलार्ड और पंड्या बंधु प्रमुख हैं। पोलार्ड गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं तथा पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
यह है मुंबई इंडियंस की कमजोर कड़ी
मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है, जो कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच पर बेहद कारगर साबित होगा। मुंबई के पास विकेट हासिल करने वाला स्पिनर नहीं है और यह कमजोरी उसे भारी पड़ सकती है। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या रनों पर अंकुश लगा सकते हैं, लेकिन वह विकेट हासिल करने में माहिर नहीं हैं।
ऐसे में स्पिन विभाग का जिम्मा युवा राहुल चाहर के कंधों पर आ जाता है। राहुल चाहर को आईपीएल की देन माना जाता है। ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने पिछले सत्र में केवल दो मैच खेले थे और देखना है कि इस बार उन्हें कितने मैचों में मौका मिलता है। मुंबई ने अनुभवी पीयूष चावला को टीम से जोड़ा है, लेकिन चाहर और क्रुणाल की मौजूदगी में उन्हें अधिकतर मैचों में बाहर रहना पड़ सकता है। चावला ने आईपीएल में 156 विकेट लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन (विकेट कीपर), जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह। मुख्य कोच: महेला जयवर्धने।