IPL 2021 SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने हैदराबाद को मैच में 6 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। उसके लिए वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। मनीष पांडे ने 38, राशिद खान ने 9 गेंद पर 17 और जॉनी बेयरस्टो ने 12 रनों का योगदान दिया। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।
आरसीबी के लिए शाहबाज अहमद ने 3 विकेट लिए। हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलता मिली। कायेल जेमीसन ने एक विकेट अपने नाम किया। शाहबाज ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच को आरसीबी की ओर मोड़ दिया। उन्होने बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को आउट किया।
इससे पहले आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने 14, कायेल जेमीसन ने 12, देवदत्त पडिक्कल ने 11 रन बनाए।
विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस मैच में फ्लॉप रहे। वे सिर्फ एक रन ही बना सके। हैदराबाद के लिए इस मैच में जेसन होल्डर ने 3 और राशिद खान ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और नटराजन को एक-एक सफलता मिली। यहां जानिए पॉइंट टेबल में अन्य टीमों की क्या है स्थिति
विराट कोहली लगातार छठे मैच में फेल, ग्लेन मैक्सवेल ने 5 साल बाद ठोका अर्धशतक
[ie_ipl_scorecard match_id=50814]
17वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को तीन झटके लगे। शाहबाज अहमद ने लगातार दो गेंद पर जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे को आउट कर दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बेयरस्टो ने 12, मनीष पांडे ने 38 रन बनाए। अब्दुल समद खाता भी नहीं खोल सके।
हैदराबाद की पारी के 4 ओवर बाकी हैं। टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 38 गेंद पर 38 और जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 35 रन बनाने हैं।
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. वे 37 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद ने 2 विकेट पर 96 रन बना लिए। जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर उतरे हैं।
डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों ने 40 गेंद पर 57 रन जोड़े हैं। हैदराबाद ने 9 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। वॉर्नर 19 गेंद पर 32 और मनीष 26 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हैदराबाद की टीम 5 ओवर में 38 रन बना लिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर हैं। वॉर्नर ने 9 गेंद पर 17 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया है। मनीष पांडे ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए हैं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया है। ऋद्धिमान साहा 9 गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
कोहली और डिविलियर्स के आउट होने के बाद आरसीबी को दोहरा झटका लगा। 16वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और 17वें ओवर में डेनियल क्रिश्चियन आउट हो गए। सुंदर को राशिद खान ने मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। वे 11 गेंद पर 8 रन ही बना सके। क्रिश्चियन को नटराजन ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। वे 2 गेंद पर एक रन ही बना सके।
आरसीबी को लगातार दो ओवर में दो बड़े झटके लगे। 13वें ओवर में जेसन होल्डर ने विराट कोहली को आउट कर दिया। उसके बाद 14वें ओवर में राशिद खान ने एबी डिविलियर्स का विकेट ले लिया। कोहली ने 29 गेंद पर 33 रन बनाए। उन्होंने चार चौके लगाए। होल्डर की गेंद पर विजय शंकर ने उनका शानदार कैच लिया। इसके बाद डिविलियर्स सिर्फ एक रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे।
आरसीबी ने 10 ओवर में 63 रन बना लिए थे। इसके बाद 11वां ओवर लेकर शाहबाज नदीम आए। मैक्सवेल ने पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने चौका मारा और आखिरी गेंद एक रन ले लिया। दोनों ने नदीम के ओवर में कुल 22 रन ठोके। आरसीबी ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं।
आरसीबी को दूसरा झटका शाहबाज नदीम ने दिया। उन्होंने शाहबाज अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अहमद 10 गेंद पर 14 रन ही बना सके। राशिद खान ने उनका कैच लिया। अहमद के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर उतरे हैं। वे विराट कोहली के साथ आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।
आरसीबी की शुरुआत धीमी रही है। उसने 5 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली और शाहबाज अहमद क्रीज पर हैं। आरसीबी को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। भुवनेश्वर कुमार ने पांचवीं गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। देवदत्त 13 गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन ही बना सके। शाहबाज नदीम ने उनका कैच लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर:विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिश्चियन, कायेल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज अहमद।
चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह आईपीएल के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। दोनों टीमों के स्पिन विभाग की बात करें तो सनराइजर्स ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
विजय शंकर और अब्दुल समद फिनिशर के रोल में दिखेंगे। हैदराबाद टीम की तेज गेंदबाजी भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखी है। भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे। जबकि यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन दिए। ऐसे में यह तीनों गेंदबाज बेंगलुरु की आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे।
आरसीबी यह मैच जीतकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, हैदराबाद लगातार तीसरे मैच में आरसीबी को हराना चाहेगी। इससे पहले पिछले सीजन में हैदराबाद ने एलिमिनेटर समेत 2 मैच में आरसीबी को शिकस्त दी थी। विराट के पास एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। हैदराबाद को उसके पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था। डेविड वॉर्नर की टीम पहली जीत के तलाश में उतरेगी। वहीं, विराट कोहली जीत के क्रम को जारी रखने उतरेंगे।