IPL 2021, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की। शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद में 39 रन की पारी खेली। एडेन मार्कराम ने 14 गेंद में 20 रन ठोके। शाहरुख खान ने 11 गेंद में 16 रन बनाए। वह रन आउट हो गए। मोइसिस हेनरिक्स ने 9 गेंद में 12 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

इससे पहले आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया। उन्होंने 29 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। पंजाब के लिए मोइसिस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए।

केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है। आईपीएल 2021 में राउंड-रॉबिन चरण रोमांचक समापन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने की लड़ाई तेज होती जा रही है।

आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इसमें से आरसीबी ने 13 जीते हैं, जबकि 15 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों में से आरसीबी ने 3 और पंजाब किंग्स ने 2 में जीत हासिल की है। दोनों के बीच भारत में अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों टीमें 11-11 मैच जीतने में सफल रही हैं।

RCB vs PBKS Live Streaming IPL 2021: Star Sports पर ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

दोनों दक्षिण अफ्रीका में भी 2 बार भिड़ चुकी हैं। वहां भी दोनों टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल रही थीं। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है। यूएई में दोनों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से तीन में पंजाब किंग्स, जबकि एक में आरसीबी ने जीत हासिल की है।

RCB vs PBKS Dream 11: यहां देखिए पंजाब और बंगलौर की टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Match Ended

Indian Premier League, 2021

Royal Challengers Bangalore 
164/7 (20.0)

vs

Punjab Kings  
158/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 48 )
Royal Challengers Bangalore beat Punjab Kings by 6 runs

Live Updates
19:39 (IST) 3 Oct 2021
राहुल ने मैक्सवेल की पारी को बताया टर्निंग पॉइंट

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने इसे (ऑरेंज कैप) पहनने का आनंद नहीं लिया है, लेकिन अगर हम क्वालिफाई करते तो मुझे खुशी होती। यह एक ऐसा स्कोर था जो हासिल किया जा सकता था। शायद विपक्षी टीम ने 10-15 रन अतिरिक्त बना लिए थे। जब मैक्सवेल जैसा खिलाड़ी उस तरह के फॉर्म के साथ आता है तो आपके सामने वह कई तरह की मुश्किलें खड़ा करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया है।

19:34 (IST) 3 Oct 2021
चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी

इसी मैच के ही चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ आरसीबी भी प्लेऑफ में पहुंच गई। एक धीमी पिच पर पहले शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने इस मैच पर आसानी से कब्जा जमा लिया। खास कर के जिस तरीके से चहल, सिराज और हर्षल पर्पल पटेल ने गेंदबाजी की उसकी तो तारीफ जरूर होनी चाहिए। पंजाब एक बार फिर से सलामी बल्लेबाजों की बढ़िया शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई।

18:32 (IST) 3 Oct 2021
शाहबाज ने राहुल को भेजा पवेलियन

केएल राहुल आईपीएल 2020 की शुरुआत के बाद से आरसीबी के खिलाफ पहली बार आउट हुए। शाहबाज अहमद ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। शाहबाज की इस गेंद को राहुल ने कदमों का इस्‍तेमाल किया। वह आगे निकलकर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्‍ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े हर्षल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन क्रीज पर आए।

18:15 (IST) 3 Oct 2021
पंजाब ने 8 ओवर तक नहीं गंवाया एक भी विकेट

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए पावरप्ले में 49 रन बनाए। आठ ओवर तक पंजाब किंग्स का एक भी विकेट नहीं गिरा था। राहुल ने 33 और मयंक ने 29 रन बनाए थे। पंजाब को यह मैच जीतने के लिए अभी 72 गेंद में 8.17 के औसत से 98 रन बनाने हैं। यह कतई आसान लक्ष्य नहीं है।

17:33 (IST) 3 Oct 2021
पडिक्कल और कोहली ने आरसीबी को दी थी बेहतरीन शुरुआत

पडिक्कल और कोहली ने आरसीबी के लिए क्या बेहतरीन शुरुआत की थी और बाद में मैक्सवेल और एबीडी ने भी तेज पारियां खेली। ऐसा लग रहा था कि टीम आराम से 180 के स्कोर तक पहुंच जाएगी लेकिन शमी ने अंतिम ओवर में यॉर्कर के सहारे तीन विकेट लेकर इन उम्मीदों को पानी फेर दिया। वापसी कर रहे मोइसिस हेनरिक्स ने भी तीन विकेट लेकर बेंगलुरु को बीच के ओवरों में झटके दिए।

16:38 (IST) 3 Oct 2021
हेनरिक्स ने झटका तीसरा विकेट

हेनरिक्स पंजाब के लिए 12वां लेकर आए। उनके ओवर की चौथी गेंद पर पडिक्कल आउट हो गए। पडिक्कल को 40 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका। पडिक्कल के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए। डैन क्रिश्चियन की जगह ग्लेन मैक्सवेल आए थे।

16:36 (IST) 3 Oct 2021
आरसीबी ने 2 गेंद में गंवाए 2 विकेट

इसके बाद 10वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर उसे लगातार 2 झटके लगे। मोइसिस हेनिरक्स की गेंद पर पहले विराट कोहली 25 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। उनकी जगह आए डैन क्रिश्चियन बिना खाता खोले सरफराज खान को अपना कैच थमा बैठे।

16:33 (IST) 3 Oct 2021
आरसीबी ने 9 ओवर में बना लिए थे 67 रन

आरसीबी ने शुरुआती 9 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था। हालांकि, इसके बाद उसने अगले तीन ओवर में 3 विकेट गंवा दिए। 9 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 67 रन था। कोहली ने 25 और पडिक्कल ने 37 रन बनाए थे।

16:03 (IST) 3 Oct 2021
आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए पावर प्ले में बनाए 55 रन

आरसीबी ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 55 रन बनाए। इनमें से पडिक्कल ने 34 और कोहली ने 18 रन का योगदान दिया है। पिछले चार मुकाबलों में उसका पावरप्ले में यह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा स्कोर है। आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ भी पावरप्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए थे।

15:44 (IST) 3 Oct 2021
कोहली और पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को दी ताबड़तोड़ शुरुआत

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पंजाब के लिए तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए। पडिक्कल ने उनकी पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। तीसरी गेंद वाइड हो गई। अभी सिर्फ तीन ओवर्स का खेल हुआ है, लेकिन आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन हो गया है। कोहली ने 9 और पडिक्कल ने 14 रन बनाए हैं।

15:36 (IST) 3 Oct 2021
कोहली ने दूसरी गेंद पर जड़ा चौका

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की पारी की शुरुआत की। पंजाब किंग्स की ओर से एडेन मार्कराम पहला ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर विराट कोई रन नहीं बना पाए। दूसरी गेंद मिडिल स्‍टंप पर शॉर्ट लेंथ थी। विराट ने इसे डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर पुल कर दिया। गेंद बाउंड्री के पार चली गई। इसके साथ ही विराट ने अपना और टीम का खाता खोला।

15:12 (IST) 3 Oct 2021
ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्स, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

15:12 (IST) 3 Oct 2021
ये है RCB की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।