कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रास नहीं आती। KKR ने यहां पिछले 9 सालों से एक भी मैच नहीं जीता है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऐसा ही हुआ। इस मैच में रॉयल्स ने उन्हें 6 विकेट से हारा दिया। यह KKR की आईपीएल 2021 में चौथी हार थी।
KKR ने मुंबई के इस ऐतिहासिक मैदान में आज तक तक सिर्फ 1 बार ही जीत दर्ज की है। कोलकाता को वानखेड़े में इकलौती जीत 2012 में मुंबई के खिलाफ मिली थी। उस मैच में भी KKR की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी और टीम सिर्फ 140 रन बना सकी थी। हालांकि, तब टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को सिर्फ 108 रनों पर समेट कर 32 रनों से जीत दर्ज की थी।
KKR ने वानखेड़े में अबतक 11 मैच खेले हैं जिनमें से 10 में हार का सामना करना पड़ा है। इस आईपीएल सीज़न में KKR ने वानखेड़े में 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार मिली है। KKR का यह शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम क्वेटा बेअर्स से मिलता है। कराची नेशनल स्टेडियम में क्वेटा बेअर्स ने भी सिर्फ 1 मैच जीता है और 10 हारे हैं।
बता दें शनिवार को खेले गए मैच में RR ने KKR को हारा कर इस आईपीएल में दूसरी जीत दर्ज़ की है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला था। इस मैच से पहले दोनों ने एक-एक मैच जीते थे जबकि तीन-तीन गंवाए थे। दोनों के खाते में दो-दो अंक थे।
कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर था जबकि राजस्थान सबसे नीचे था लेकिन इस जीत ने राजस्थान को चार अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंचा दिया है।
इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बना बना सकी। कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिख 34 रन बनाए जबकि दिनेस कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकले। इसके अलावाव नीतीश राणा ने 22 रन बनाए।
वहीं राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरो में चार विकेट पर हासिल किया। कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 24 रनों पर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने 22-22 रन बनाए।