Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, Dream 11 Team For Today’s T20 Match: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। श्रीकर भारत और वानिंदु हसरंगा ने आरसीबी के लिए डेब्यू किया। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया।

इस सीजन दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले चरण में दोनों के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने चेन्नई के मैदान पर 38 रन से जीत हासिल की थी।

अबुधाबी में इस समय जब मैच खेला जा रहा है, तब गर्मी और उमस का माहौल है। केकेआर के लिए अबुधाबी उसका घर जैसा है, क्योंकि आईपीएल 2020 में उसने अपनी 7 में से 5 जीत इसी मैदान पर हासिल की थीं। हालांकि, उन्हें इसी मैदान पर RCB ने सिर्फ 84/8 पर सीमित कर दिया था। गेंदबाज पिच से कुछ मदद की उम्मीद कर सकते हैं।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

Live Updates
19:33 (IST) 20 Sep 2021
RCB ने जीता टॉस, तीन खिलाड़ी आज करेंगे डेब्यू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आरसीबी के लिए आज वानिंदू हसरंगा और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने भी डेब्यू किया है।

18:45 (IST) 20 Sep 2021
अंक तालिका में RCB तीसरे और KKR 7वें स्थान पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो विराट कोहली की आरसीबी इस बार 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर की हालत अच्छी नहीं है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब सभी मुकाबले उनके लिए अहम हैं। केकेआर 7 में से 5 मुकाबले हारी है। सिर्फ 4 अंकों के साथ शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।

18:13 (IST) 20 Sep 2021
शिवम मावी या नागरकोटी किसे मिलेगी जगह ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंतिम 11 में दो भारतीय युवा तेज गेंदबाजों में से किसी एक को खिलाने की चुनौती होगी। कमलेश नागरकोटी या शिवम मावी किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। केकेआर की संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर :-

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी/कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

17:44 (IST) 20 Sep 2021
RCB को खलेगी सुंदर की कमी, हसरंगा से होंगी उम्मीदें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हैं। आपको बता दें हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ सुंदर भी गए थे और अभ्यास मैच में उंगली की चोट के चलते भारत लौट आए थे। इसी कारण वे आईपीएल से भी बाहर हैं। तो विराट कोहली की टीम ने श्रीलंका के वर्तमान में स्टार स्पिनर साबित हो रहे वानिंदू हसरंगा को टीम में शामिल किया है। उनसे टीम को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी।

17:24 (IST) 20 Sep 2021
KKR को खलेगी पैट कमिंस की कमी, टिम साउदी से होंगी उम्मीदें

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में एक बड़ झटका तब लगा जब उनके अहम गेंदबाज और बल्ले से भी अहम योगदान देने वाले पैट कमिंस ने यूएई लेग से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि उनकी जगह न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टिम साउदी को टीम में जगह मिली है। लेकिन कहीं ना कहीं शाहरुख खान की इस टीम को ऑस्ट्रेलिायाई खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी।

16:40 (IST) 20 Sep 2021
कार्तिक को शुरुआत में भेजने में लाभ नहीं

केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक टीम के अहम सदस्य हैं। हालांकि, उन्हें शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए भेजना टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है। आईपीएल 2020 से अब तक कार्तिक जब भी 13वें ओवर से पहले बल्लेबाजी के लिए आए हैं उनका औसत सिर्फ 12.5 और स्ट्राइक रेट 116 का रहा है। जब वह 13वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आए, तब उनका औसत 104 का हो जाता है। स्ट्राइक रेट भी बढ़कर 171 का हो जाता है।

16:16 (IST) 20 Sep 2021
आरसीबी के ये होंगे 4 विदेशी खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को प्लेइंग-11 में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। उनके अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

15:30 (IST) 20 Sep 2021
युजवेंद्र चहल होंगे बेताब

आरसीबी की गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन आक्रमण की अगुआई करेंगे। उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं। चहल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद स्वयं को साबित करने के लिए बेताब होंगे। एडम जम्पा और केन रिचर्डसन की जगह श्रीलंका के वाहिंदु हसरंगा और दुश्मंत चमीरा का टीम से जुड़ना भी उसके लिये अच्छा है, क्योंकि इन दोनों को यूएई में खेलने का अनुभव है।

14:56 (IST) 20 Sep 2021
ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स फिर करेंगे कमाल?

केकेआर की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के टिम साउदी पर निर्भर रहेगी जो दूसरे चरण में पैट कमिंस की जगह टीम से जुड़े हैं। दूसरी तरफ, आरसीबी अभी अच्छी स्थिति में है और कोहली ऐसे में स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया। आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है जिसके शीर्ष क्रम में कोहली और देवदत्त पडिक्कल अच्छी शुरुआत देते रहे हैं।

14:25 (IST) 20 Sep 2021
शुभमन गिल और नितीश राणा को उतरना होगा उम्मीदों पर खरा

केकेआर बल्लेबाजी में शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है लेकिन ये दोनों पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। भारत में जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण स्थगित किए आईपीएल 2021 के पहले सात मैचों में गिल ने केवल 132 जबकि राणा ने 201 रन बनाए थे। इसके अलावा मोर्गन को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब अल हसन से भी टीम को उपयोगी प्रदर्शन की उम्मीद है।

13:58 (IST) 20 Sep 2021
सुनील नरेन पर भरोसा करेंगे इयोन मॉर्गन?

लॉकी फर्ग्युसन के अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। टीम के पास शाकिब अल हसन के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। हालांकि, सुनील नरेन ने हाल ही में कैरेबियंस प्रीमियर लीग (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में जैसा प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए शाकिब के खेलने की उम्मीद कम लग रही है।

13:53 (IST) 20 Sep 2021
लॉकी फर्ग्युसन के खेलने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंजबाज पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया था। उनकी गैरहाजिरी में केकेआर की प्लेइंग-11 में लॉकी फर्ग्युसन को जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज फर्ग्युसन निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

13:24 (IST) 20 Sep 2021
आरसीबी के सामने आसान नहीं केकेआर की राह

केकेआर के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा, क्योंकि उनका सामना मजबूत आरसीबी से है, जिसके कप्तान कोहली अगले महीने विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने के बाद बड़ी पारियां खेलने के लिए बेताब होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गये हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं। पहले चरण के मैच में हालांकि आरसीबी ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 38 रन से हराया था।

13:15 (IST) 20 Sep 2021
केकेआर को है भाग्य बदलने की उम्मीद

इयोन मोर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) 2014 की तरह भाग्य बदलने की उम्मीद कर रही है। तब उसने लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। टीम के मुख्य मार्गदर्शक (मेंटर) डेविड हसी को भी उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी। हसी ने कहा, ‘हमें जीत के लिए खेलना होगा। हमने पहले भी ऐसा किया है और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं। हमारे पास ऐसी टीम है जो यह कर सकती है।’

12:55 (IST) 20 Sep 2021
आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म से जूझ रही केकेआर

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की अंक तालिका में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर तीसरे नंबर पर है। उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं। उसके 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्षरत है। वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। उसके सिर्फ 4 अंक हैं।

11:57 (IST) 20 Sep 2021
मैदान पर कदम रखते ही कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड

यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में 200वां मैच है। विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं।