कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, उसके कप्तान इयोन मॉर्गन की खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी जारी रही। यही नहीं, उन्होंने मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे शायद ही वह याद रखना चाहेंगे।

इयोन मॉर्गन आईपीएल 2021 में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही मॉर्गन आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से शेन वार्न, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के नाम था।

शेन वार्न 2009, हरभजन सिंह 2012, गौतम गंभीर और विराट कोहली 2014, मैक्सवेल 2017, रोहित और अश्विन 2018 में 3-3 बार शून्य पर आउट हुए थे। खास यह है कि इस सीजन आईपीएल की बाकी अन्य टीमों के कप्तान एक बार भी शून्य पर नहीं आउट हुए।

हालांकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, पीयूष चावला, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे और हरभजन सिंह के नाम है। ये सभी खिलाड़ी अब तक 13-13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, गौतम गंभीर और मनीष पांडे हैं। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में 12-12 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

यही नहीं, इयोन मॉर्गन आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार दोहरे अंक नहीं पहुंच पाने वाले बल्लेबाज भी बने। मॉर्गन ने इस सीजन अब तक 16 मैच में 11.72 के औसत से 129 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका उच्चमत स्कोर नाबाद 47 रन रहा। इयोन मॉर्गन से पहले आईपीएल 2020 में दिनेश कार्तिक और आईपीएल 2016 में दीपक हुड्डा 9-9 पारियों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे।

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह के मैदान पर चार मैच खेले और सभी जीते। उसने 28 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट, 7 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स को 86 रन, 11 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 4 विकेट और 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया।

आईपीएल 2021 का फाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दुबई के मैदान पर इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं, केकेआर ने दो मैच खेले। उसे एक-एक में जीत और एक में हार मिली।