इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier league) का 14वां सीजन शुरू होने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चैंपियन के नाम की भविष्यवाणी भी की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल नहीं भाया है। लोगों ने उन्हें मुंबई इंडियंस से दूर रहने तक की चेतावनी दे डाली है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनके कई ट्वीट सुर्खियों में रहे थे। तब किसी ट्वीट में उन्होंने मैच विजेता के नाम का ऐलान किया था, किसी में स्टेडियम की पिच की बुराई की थी। एक ट्वीट में तो उन्होंने हल चलाते किसान की फोटो पोस्ट कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मजाक उड़ाया था। एक बार उन्होंने कीचड़ में पिच रिपोर्टिंग करता हुआ वीडियो पोस्ट किया था।

तब भी सोशल मीडिया पर लोगों ने माइकल वॉन को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। हल चलाते किसान की फोटो पोस्ट कर माइकल वॉन ने उड़ाया नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मजाक, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी  VIDEO: माइकल वॉन ने कीचड़ में की पिच रिपोर्टिंग, बोले- कुछ घंटों का होगा मैच; भारतीय फैंस ने लगाई क्लास हालांकि, इस बार वह आईपीएल की बधाई देने और चैंपियन के नाम की भविष्यवाणी करने को लेकर लोगों के निशाने पर आए हैं।

माइकल वॉन ने आईपीएल को लेकर ट्वीट किया, ‘लोग इसे पसंद करें या नहीं, एक देश का बहुत बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2021 धमाकेदार होना चाहिए। एक बार फिर कहना चाहूंगा कि मुंबई इंडियंस ही मेरी फेवरिट (चैंपियन बनेगी) है। इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई।’ उन्होंने अपने ट्वीट को इंडिया को टैग भी किया। उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

@iHitman55 ने लिखा, ‘माइकल सर नमस्कार। मैं आपको एक बहुत महत्वपूर्ण काम दे रहा हूं। मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं कि आप एक चीज कीजिए। कृपया इसे ध्यान से सुनें और वैसा ही करें। कृपया भगवान के लिए अपनी फेवरिट को जबान पर मत लाइए और मेरी मुंबई इंडियंस से दूर ही रहिए।’ कई और लोगों ने इसी तरह के ट्वीट किए हैं।

दरअसल, लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माइकल वॉन ने हाल ही में जो भविष्यवाणियां की थीं और उनमें से ज्यादातर गलत साबित हुईं थीं। यही नहीं, माइकल वॉन इससे पहले भी आईपीएल के पूर्व के संस्करणों के चैंपियन को लेकर भविष्यवाणियां कर चुके हैं, उनमें से भी ज्यादातर गलत निकली थीं।