ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप आईपीएल के 14वें सीजन में नहीं खेलेंगे। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह बड़ा झटका है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन्हें ‘अगला डिविलियर्स’ बताया था। आईपीएल ने बुधवार (10 मार्च) देर रात इस बारे में जानकारी दी। फिलिप ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है। उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन को आरसीबी ने टीम में शामिल किया है।
फिलिप हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। फिलिप ने 16 मैच में 508 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 31.75 और स्ट्राइक रेट 149.41 था। फिलिप ने 55 चौके के साथ 14 छक्के लगाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। फिलिप के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स खिताब जीतने में कामयाब रहा था।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को जोश फिलिप के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। फिलिप पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’’ 23 साल के फिलिप ने पिछले साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने पांच मैच में आरसीबी के लिए 78 रन बनाए थे। अपने नाम के अनुरूप वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
फिलिप के स्थान पर टीम में शामिल किए गए फिन ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। 21 साल के फिन ने सुपर स्मैश लीग के हालिया सीजन में खूब रन बनाए थे। उन्होंने 11 मैचों में 512 रन बनाए थे। वे लीग के टॉप-स्कोरर थे। फिन एलेन को आरसीबी ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में ही टीम में जगह दी है। फिन एलन ने न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू नहीं किया है।