रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर का पहला शतक मारा। इस शतक के साथ RCB आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली टीम बन गई है।

RCB के बल्लेबाजों ने अबतक 14 सीज़न में 14 शतक लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) का नाम है। पंजाब किंग्स ने 13 शतक और इसके बाद दिल्ली कपिटल्स ने 10 शतक लगाए हैं। चौंकने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टॉप तीनों टीमों ने अबतक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है।

इस सूची में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है। रॉयल्स ने 8 और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी अबतक 8 शतक लगाए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) ने चार और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 3, डेक्कन चार्जर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) ने 2 और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) ने सिर्फ 1 शतक लगाया है।

बता दें इस मैच में बेंगलोर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। बेंगलोर ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैच जीते हैं। राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बेंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया।

राजस्थान से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर ने पडिकल और कोहली ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की शतकीय साझदोरी की। आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

बेंगलोर के लिए पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। वहीं कोहली ने 47 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। कोहली के इसके साथ ही आईपीएल में 6000 रन पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।