इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर दिल्ली अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 4 मैचों से 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिल्ली ने एक बदलाव किया है। कोरोना को हराने के बाद अक्षर पटेल को सीजन में पहली बार खेलने का मौका मिला है। वे ललित यादव की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, हैदराबाद ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह जे सुचित को  प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। सुचित सीजन में पहली बार खेल रहे हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जब अंजान लड़की संग डेट पर गए थे विराट कोहली, 5 मिनट बाद ही हुए थे फरार; इंटरव्यू में किया था खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

IPL 2021 Live Score, SRH vs DC Live Cricket Score: जानिए मैच के ताजा अपडेट्स

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान।

Live Blog

18:50 (IST)25 Apr 2021
डेथ ओवर में महंगे रहते हैं सिद्धार्थ कौल

सनराइजर्स की टीम सिद्धार्थ कौल को डेथ ओवर्स में इस्तेमाल नहीं करना चाहेगी। डेथ ओवर्स में उन्होंने 11.5 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। डेथ ओवर्स में खुद के बराबर या ज्यादा ओवर्स डालने वाले तमाम गेंदबाजों में सबसे ज्यादा।

18:14 (IST)25 Apr 2021
क्या पूरी तरह फिट हैं भुवनेश्वर कुमार?

भुवनेश्वर कुमार अगर पूरी तरह फिट रहे तो हैदराबाद के प्लेइंग-11 में जरूर शामिल होंगे, लेकिन पिछले मैच में उन्हें दर्द में देखा गया था। अगर भुवी नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है। टी. नटराजन पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

17:36 (IST)25 Apr 2021
क्या फील्डिंग चुनेंगे कप्तान?

चेन्नई में इस साल 9 मैचों में से 5 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं, चार में फील्डिंग करने वाली टीम जीती है। हालांकि, पिच के धीमे मिजाज को देखते हुए ज्यादातर कप्तान पहले बैटिंग चुनते रहे हैं। हालांकि, दिल्ली ने सीजन में जिन 3 मैचों में जीत हासिल की है, उन सभी में पहले फील्डिंग की है। इसमें चेन्नई में ही मुंबई के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है। इस फैक्ट को देखते हुए अगर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग चुन ले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। सनराइजर्स ने भी सीजन की इकलौती जीत चेन्नई में ही (पंजाब के खिलाफ) पहले फील्डिंग करते हुए ही जीती है। हालांकि, एक फैक्ट ये भी है कि उसे पहले फील्डिंग करते हुए तीन बार हार भी झेलनी पड़ी है।

17:09 (IST)25 Apr 2021
चेन्नई और मुंबई को हरा चुकी है दिल्ली

दिल्ली की टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी अच्छी लय में दिख रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने एमएस धोनी की कप्तान वाली चेन्नई, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीमों को हरा चुकी है। हालांकि, राजस्थान से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में जीत मिली तो दिल्ली की लीग में यह लगातार तीसरी जीत होगी। पिछले दो मुकाबले में उसने पंजाब और मुंबई को हराया है।

16:51 (IST)25 Apr 2021
मैच जीतने पर हैदराबाद के हो जाएंगे 4 अंक

हैदराबाद की टीम यह मैच जीती तो वह पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर आ जाएगी। इस स्थिति में हैदराबाद के 4 अंक होंगे और मुंबई, पंजाब और राजस्थान की बराबरी पर आ जाएगी। हालांकि, राजस्थान और पंजाब की तुलना में बेहतर रन रेट होने के कारण वह 5वें नंबर पर आ सकती है। टीम ने अगर बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की तो वह चौथे स्थान पर भी आ सकती है। अभी हैदराबाद का नेट रन रेट -0.228 है, वहीं चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई का नेट रन रेट -0.032 है।

16:13 (IST)25 Apr 2021
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ने कोलकाता के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में सैम करन और शार्दुल ठाकुर बिग हिट लगा सकते हैं यानी चेन्नई सुपरकिंग्स में 9 नंबर तक बल्लेबाजी है।

15:38 (IST)25 Apr 2021
200 से ज्यादा का बन सकता है स्कोर

दोनों ही टीमों में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार है। आईपीएल 2021 में अब तक 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसमें से 4 बार वानखेड़े स्टेडियम पर ही ऐसा कमाल हुआ है। रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर ने ही चेन्नई की पिच पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 204 रन बनाए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने वानखेड़े में 220 रन बनाकर केकेआर के खिलाफ मैच जीत चुकी है। 

15:37 (IST)25 Apr 2021
आंकड़ों में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स भारी

चेन्नई और बंगलौर के बीच आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि 9 मुकाबलों में बंगलौर उसे हराने में सफल रही है। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई में पिछले 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2020 में चेन्नई और बंगलौर के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक में जीत हासिल की थी। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर 2020 को खेला गया था। उस मैच में चेन्नई ने 8 गेंदें फेंकी जानी शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

15:05 (IST)25 Apr 2021
ग्लेन मैक्सवेल इस साल आरसीबी से जुड़े और लगातार शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं

दोनों ही टीमें अपना विनिंग कॉम्बिनेशन शायद ही बदलें। ग्लेन मैक्सवेल इस साल आरसीबी से जुड़े और लगातार शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं, वहीं सीएसके ने इस साल मोईन अली पर दांव लगाया, जिन्होंने अभी तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। 

13:58 (IST)25 Apr 2021
हैड टू हैड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने 16, जबकि आरसीबी ने 9 मुकाबले जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा. पिछले 3 में से 2 मुकाबले चेन्नई ने अपने पक्ष में किए हैं। 

12:43 (IST)25 Apr 2021
हर्षल पटेल बेहतरीन फॉर्म में

RCB के तेज गेंदबाज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। काइल जेमिसन और हर्षल पटेल बेहतरीन फॉर्म मे हैं। हर्षल पटेल ने अबतक टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप उनके पास ही है। 

11:35 (IST)25 Apr 2021
सलामी बल्लेबाजों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन

पिछले मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम के कप्तान धोनी फिर से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी से उसी प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। 

10:36 (IST)25 Apr 2021
आरसीबी की गेंदबाजी भी काइल जेमिसन और हर्षल पटेल के आने से मजबूत हुई है

विराट की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में खेल रही है। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी के फॉर्म में होने से उसकी बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। आरसीबी की गेंदबाजी भी काइल जेमिसन और हर्षल पटेल के आने से मजबूत हुई है। वहीं सिराज का फॉर्म भी टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहा है। 

10:11 (IST)25 Apr 2021
चेन्नई की बल्लेबाजी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है

चेन्नई की बल्लेबाजी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है। मोईन अली, सुरेश रैना के टीम से जुड़ने के बाद अब टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। अगर देखा जाए तो टीम में 10वें नंबर तक शॉट खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। गेंदबाजी में भी दीपक चाहर पावरप्ले में विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं। इनके अलावा सैम करन, रविंद्र जडेजा और पिछले मैच में शामिल हुए लुंगी एनगीडी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

09:30 (IST)25 Apr 2021
वानखेड़े स्टेडियम में यह सीजन का आखिरी मुकाबला

दोनों ही टीमें इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर मौजूद हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन के अभी तक के सभी मुकाबले जीते हैं, वहीं धोनी की सीएसके भी पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मुकाबले जीती है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह सीजन का आखिरी मुकाबला भी होगा।