IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फेज 2 अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। आईपीएल के अबतक के खेले गए मैचों में दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। इस सीज़न में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत है। लेकिन बहुत जल्द उनसे कप्तानी छिन सकती है।

आईपीएल सीजन 14 के पहले हिस्से में दिल्ली के कप्तान श्रेयश अय्यर चोटिल होनो की वजह से नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी के मुताबिक श्रेयश अय्यर अब पूरी तरह फिट हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं। श्रेयश अय्यर ने पिछले महीने से ही अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में वे आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे हुए मैचों में खेलते हुए नज़र आएंगे।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया, “जी हां, NCA ने श्रेयस अय्यर को फिट सर्टिफिकेट जारी किया है। वह एक हफ्ते तक बेंगलुरु में एनसीए में रहे और कुछ दिन पहले उनका फाइनल असेसमेंट हुआ है। सभी मेडिकल और फिजिकल मापदंडों के आधार पर अब वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं।”

ऐसे ममें दिल्ली एक बार फिर अय्यर को कप्तान बना सकती है। हालांकि ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि 8 में से 6 मुकाबले जीतकर वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय हो चुका है।

ऋषभ पंत पिछले एक साल से धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। पंत के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाया। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत को कप्तानी से हटाना इतना आसान नहीं होगा।