भारत में हर साल होने वाली क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बात करें तो इसका कोई जवाब ही नहीं है। पूरी दुनिया में आईपीएल क्रिकेट की सबसे चर्चित लीग है। इसका रोमांच देखने के लिए पूरी दुनिया के फैंस इसपर अपनी नजरें बनाए रखते हैं। हर साल आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बार यानी कि आईपीएल 2020 कुछ अलग होने जा रहा है। इसको लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर और तेज हो गया है।

दरअसल, खबरों की मानें तो आईपीएल की शुरुआत से पहले सभी टीमें विदेश में एक दूसरे से फ्रेंडली मैच खेल सकती हैं। अभी हाल ही में ये भी खबरें आईं थी कि अगले सीजन में पावर प्लेयर का इस्तेमाल हो सकता है। अब देखना होगा कि आखिर बीसीसीआई और नए अध्यक्ष सौरव गांगुली इस प्रस्ताव पर किस तरह का फैसला लेते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस, हैदराबाद और केकेआर ने ये प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है। विदेश में ये मैच खेलने का प्रस्ताव आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने रखा था, मुंबई चाहती है कि ये फ्रेंडली मैच अमेरिका में खेले जाएं। इस आइडिया के पीछे आईपीएल का प्रमोशन और खेल के लिए नया बाजार बनाना है। हाल ही में अमेरिका में कुछ टी20 मैच खेले हैं जहां स्टेडियम में अच्छी खासी भीड़ जुटी है।

खबरें यहां तक हैं कि अगर इस मैत्री मैच में स्टार खिलाड़ी नहीं भी आ सकते हैं तो घरेलू खिलाड़ियों के साथ ही ये मुकाबला खेला जा सकता है। बता दें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पावर प्लेयर नियम पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके मुताबिक कोई टीम मैच में विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद अपने खिलाड़ी को बदल पाएगी। इस नियम के मुताबिक टीम को 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी चुनने होंगे।