मुंबई इंडियंस ने दो साल पहले राशिद खान को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का दरवाजा खटखटाया था। यह खुलासा सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने किया है। टॉम मूडी पिछले साल तक एसआरएच के मुख्य कोच थे। हालांकि, उस समय सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने से मना कर दिया था। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया था।

टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘मुझे याद है मुंबई इंडियंस, वह शायद दो साल पहले की बात है, जब उन्होंने राशिद खान को ट्रेड करने की पेशकश की थी। मतलब कम ऑन। कोई दूसरी फ्रेंचाइजी इतनी ताकतवार नहीं होगी कि वह आपके दरवाजे पर आए और बोले, देखिए हम राशिद खान को ट्रेड करना चाहते है।’ टॉम मूडी ने मुंबई की रणनीति पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने जो पिछले वर्षों में अपने अनुभव के आधार पर देखा है कि मुंबई इंडियंस ही वह टीम है, जो खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए मौके को तलाशती रहती है।’

मूडी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस आप के दरवाजे पर आने और पूछने में बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। वह लगातार आपके दरवाजे पर दस्तक देते रहते हैं। वे यह काम बाकी सभी सात फ्रैंचाइजीस के साथ करते हैं। आखिरी में उनको वह मिल जाता है, जो वह चाहते हैं।’ मूडी ने कहा, ‘अन्य टीमें इस आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ ट्रेडिंग नहीं करतीं या उनकी पूरी टीम का मैनेजमेंट ऐसा नहीं है। कई टीमें इस मामले में मुंबई इंडियंस से पिछड़ती नजर आती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का सपोर्ट स्टाफ मुंबई इंडियंस के मुकाबले आधा है।’

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पिछले सीजन खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट को इस साल मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। ट्रेंट बोल्ट ने क्वॉलिफायर और फिर फाइनल मैच में दिल्ली के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया था। राशिद खान पिछले कई वर्षों से सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। वे हर सीजन अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ बड़े-बड़े विकेट भी चटकाते हैं। राशिद खान ने आईपीएल 2020 में 5.37 के इकॉनमी से 20 विकेट लिए।