आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। कप्तान विराट कोहली सहित कई दिग्गज बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 131 रन बनाए। वो तो भला हो एबी डिविलियर्स का जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की इज्जत बचाई। वे 56 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी की टीम बड़े मैचों में हमेशा फ्लॉप साबित होती है। यह कुछ दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरह है। लगातार बेहतर खेलने के बावजूद अफ्रीकी टीम को ‘चोकर्स’ कहा जाता है। आईपीएल में फैंस आरसीबी की टीम को ‘चोकर्स’ का दर्ज दे चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। जेसन होल्डर ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कोहली ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए। वे इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन उनका ये प्रयोग सफल नहीं हुआ। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी ने उनका शानदार कैच लिया।
Virat Kohli in playoffs:
15 innings
256 runs
2 ducks.#ThankYouVirat for your poor contribution to the team.#ChokerViratKohli pic.twitter.com/KE5cv5v3k8— Sir Yuzi Chahal RCB (@Sirchahal) November 6, 2020
High time #RCB Management shows some balls and sacks #Virat as the captain for his own good, let him play as a player only and grow, he has led enough and has been a failure always, relieve him, show some balls, national selectors take note too!! Take some hard calls! #IPL
— Akshay Shah (@agilewiz) November 6, 2020
कोहली के बाद देवदत्त पडिक्कल (1) को होल्डर ने प्रियम गर्ग के हाथों कैच कराया। एरॉन फिंच 30 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। शहबाज नदीम की गेंद पर अब्दुल समद ने उनका कैच लिया। मोइन अली फ्री हिट पर एक रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। वे खाता भी नहीं खोल सके। शिवम दुबे (8) को जेसन होल्डर ने आउट किया। डिविलियर्स 43 गेंद पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। नवदीप सैनी ने डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड कर दिया।
Another Important match , Another crucial cute Innings at the top
Virat kohli , a class #ThankyouVirat pic.twitter.com/iQcuC3oq7o
— पृियांशु सिंह (@Priyans23381713) November 6, 2020
RCB Fans: Sab match kaise haar jaate ho?
Virat: Parampara, Pratishtha, Anusashan. #RCBvSRH pic.twitter.com/fCNw0mq0G1— ENGineer साहब (@High_On_Chai_) November 6, 2020
खराब प्रदर्शन को देखकर ट्विटर पर फैंस ने विराट कोहली, मोइन अली और आरसीबी को जमकर कोसा और टीम का मजाक उड़ाया। एक फैन ने कोहली के आंकड़े को शेयर कर लिखा, ‘खराब प्रदर्शन के लिए आपका धन्यवाद।’ वहीं, एक फैन कहा, ‘‘एक और महत्वपूर्ण मैच और एक बार फिर से कोहली की खराब बल्लेबाजी।’’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘‘आरसीबी की टीम को अब विराट कोहली से कप्तानी ले लेनी चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखना चाहिए।’’
That’s the closest Virat Kohli ever went to an #IPL Trophy.
Same scenes this year #RCBvSRH #IPL2020playoffs #ipl2020 pic.twitter.com/4N3X7L6Eqv— Zeeshan khaN (@zk527257) November 6, 2020