इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का तीसरा मैच सोमवार (21 सितंबर) को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। आरसीबी ने यह मुकाबला 10 रन से अपने नाम कर लिया। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। मैच में हीरो साबित हुए युजवेंद्र चहल। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए।
हैदराबाद की टीम 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बना चुकी थी। यहां से उसकी जीत आसान लग रही थी, लेकिन अचानक टीम की पारी लड़खड़ा गई। एक-एक करके हैदराबाद के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 32 रनों के भीतर आखिरी 7 बल्लेबाज आउट हो गए। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 61 रन बनाए। मनीष पांडेय ने 34 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की हैदराबाद पर ये लगातार दूसरी जीत है। उसने पिछले सीजन में भी सनराइजर्स को हराया था।
SRH vs RCB: डिविलियर्स ने लगाई तूफानी फिफ्टी, आरसीबी के लिए ठोका छक्कों का दोहरा शतक
इससे पहले आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 51 रन बना दिए। उन्होंने चार चौके और दो लंबे छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने नटराजन की गेंद पर उनका कैच लिया। देवदत्त पडीक्कल ने 42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।
IPL 2020 Live: Follow SRH vs RCB Live Cricket Score Online
आरसीबी ने यह मुकाबला 10 रन से अपने नाम कर लिया। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। मैच में हीरो साबित हुए युजवेंद्र चहल। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए। हैदराबाद की टीम 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बना चुकी थी। यहां से उसकी जीत आसान लग रही थी, लेकिन अचानक टीम की पारी लड़खड़ा गई। एक-एक करके हैदराबाद के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 32 रनों के भीतर आखिरी 7 बल्लेबाज आउट हो गए।
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने मौके का फायदा नहीं उठाया। वे 13 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने उन्हें बोल्ड कर दिया। प्रियम खराब शॉट खेलकर आउट हुए। पीछे मारने के चक्कर में गेंद को विकेट में ही मार बैठे। राशिद खान हैदराबाद की आखिरी उम्मीद हैं।
युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंद पर जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर को आउट कर मैच में आरसीबी की वापसी कराई है। बेयरस्टो ने 61 रन बनाए। शंकर खाता भी नहीं खोल सके। प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं। दोनों युवा खिलाड़ी के पास आज हीरो बनने का मौका है।
मनीष पांडेय के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने एक ओवर बढ़िया निकाल दिया। इससे लगा कि आरसीबी की टीम वापसी कर लेगी, लेकिन जॉनी बेयरस्टो और प्रियम गर्ग ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 121 रनों तक पहुंचा दिया।
आरसीबी को दूसरी सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई। उन्होंने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष पांडेय को आउट कर दिया। मनीष ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। उनके जाने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग क्रीज पर उतरे हैं। वे बेहतरीन बल्लेबाजी कर छाप छोड़ना चाहेंगे।
एरॉन फिंच ने जॉनी बेयरस्टो को 11वें ओवर में जीवनदान दिया। उन्होंने नवदीप सैनी की गेंद पर आसान कैच छोड़ दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के लिए यह कितना महंगा साबित होने वाला है। फिलहाल मनीष पांडेय और बेयरस्टो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडेय ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों बल्लेबाजों ने 7 ओवर में टीम का स्कोर 1 विकेट पर 55 रन तक पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक छक्का लगाया है। आरसीबी की आखिरी उम्मीद युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने के लिए आए हैं। टीम को उनसे विकेट की दरकार है।
कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो ने उमेश यादव की गेंद पर सीधा शॉट लगाया। गेंद उमेश के हाथों से लगकर स्टंप से जा टकराई। उस दौरान वॉर्नर क्रीज से बाहर थे। उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श को सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी। आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए।
आरसीबी की टीम ने सनराइजर्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। विराट कोहली की टीम ने सनराइजर्स को मुश्किल लक्ष्य दिया है। अब उनके गेंदबाजों पर बेहतरीन गेंदबाजी करने की बारी है। उनके पास नवदीप सैनी, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं।
आरसीबी की पारी के आखिरी तीन ओवर बाकी है। टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। एबी डिविलियर्स और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज आखिरी 3 ओवर में 40 से 50 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। कप्तान विराट कोहली 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। नटराजन की गेंद पर राशिद खान ने उनका कैच लिया।
आरसीबी के पारी के आखिरी 5 ओवर बचे हुए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं। टीम दोनो से विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद कर रही है। दोनों बल्लेबाज आखिरी 5 ओवर में 70 रन से ज्यादा बनाने में सक्षम हैं। हैदराबाद को दोनों के खिलाफ संभलकर गेंदबाजी करनी होगी।
आरसीबी के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। देवदत्त पडीक्कल ने 42 गेंदों पर 56 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 8 चौके लगाए। विजय शंकर ने देवदत्त को बोल्ड कर दिया। वहीं, फिंच ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। दोनों के जाने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर आ गए हैं।
हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उसके मुख्य गेंदबाज राशिद खान भी महंगे साबित हो रहे हैं। एरॉन फिंच और देवदत्त पडीक्कल ने राशिद के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की है। राशिद ने 2 ओवर में 16 रन दे दिए हैं। फिंच ने उनके दूसरे ओवर में लंबा छक्का लगाया।
छह ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 50 रन के पार पहुंच गया है। देवदत्त पडीक्कल के बाद एरोन फिंच भी लय में आते दिख रहे हैं। उन्होंने पांचवें ओवर में एक छक्का भी जड़ा। 6 ओवरों के बाद देवदत्त 26 गेंद में 37 और फिंच 12 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे थे।
वार्नर ने चौथा ओवर फेंकने के लिए टी नटराजन को गेंद थमाई। लेकिन देवदत्त के कहर से वह भी नहीं बच पाए। देवदत्त ने इस ओवर में 3 चौके जड़े। चौथे ओवर के बाद आरसीबी ने बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए थे। इसमें देवदत्त के 29 रन हैं।
तीसरा ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने देवदत्त पर थोड़ी लगाम लगाने की कोशिश की, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए। देवदत्त ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। तीसरे ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 20 रन था।
दूसरा ओवर संदीप शर्मा लेकर आए। पहली ही गेंद पर देवदत्त ने चौका जड़ दिया। तीसरे गेंद को फिर उन्होंने सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। इस ओवर में आरसीबी ने 11 रन बनाए। इसमें देवदत्त ने 11 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) की ओर से देवदत्त पडीक्कल और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद की ओऱ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। दूसरा ओवर संदीप शर्मा ने फेंका।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही विराट आईपीएल में एक टीम को 50 से ज्यादा मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे।
पिछले सत्र में आखिरी स्थान पर रहने वाली आरसीबी की टीम इस सत्र में काफी संतुलित लग रही है, लेकिन उसका आकलन मैदान पर ही होगा। सनराइजर्स के लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी सबित हो सकती है। फ्रेंचाइजी ने विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है। उम्मीद है कि इनमें से कोई खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पिछले सत्र में आखिरी स्थान पर रहने वाली आरसीबी की टीम इस सत्र में काफी संतुलित लग रही है, लेकिन उसका आकलन मैदान पर ही होगा। सनराइजर्स के लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी सबित हो सकती है। फ्रेंचाइजी ने विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है। उम्मीद है कि इनमें से कोई खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करेगा।