रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ((Royal Challengers Bangalore यानी RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन शुरू होने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर्स हटा दी थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे थे।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि फ्रैंचाइजी अपना नाम बदलने वाली है। कुछ को लगा कि टीम अपना लोगो, जर्सी और स्पॉन्सर सब कुछ बदल देगी। इस मामले में फ्रैंचाइजी ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उसने गुरुवार यानी 13 फरवरी 2020 की दोपहर 3:42 बजे अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा था, ‘नया दशक, नई आरसीबी। क्या आप इसके लिए तैयार हैं?’ इसके कैप्शन में उसने लिखा, ‘अपने आपको तैयार रखिए। 14 फरवरी, इस तारीख को याद रखिए।’ 14 फरवरी दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है।


उसकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ फैंस लिख रहे हैं कि वे इंतजार नहीं कर सकते। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि ऐसे ऐलान के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही बढ़िया दिन है। माना जा रहा है कि वह 14 फरवरी को अपने नए लोगो, स्पॉन्सर, टीम की जर्सी या फिर नाम बदलने को लेकर खुलासा करेगी।

फ्रैंचाइजी ने इससे कुछ घंटे पहले ट्विटर पर एक और पोस्ट की थी। इसमें उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यू-ट्यूब के अपने अकाउंट की एक संयुक्त पिक्चर पोस्ट की थी। इसके कैप्शन में उसने लिखा था, ‘अपनी जगह पर बैठे रहिए। हम वापस आ रहे हैं।’ बता दें कि आरसीबी (RCB) ने बुधवार को अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू-ट्यूब अकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर्स हटा दीं थीं।

उसने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल दिया था। उसने नया नाम ‘रॉयल चैलेंजर्स’ रखा है। ऐसा ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी किया था। उसने बताया था कि यह जानकारी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी नहीं दी गई। टीम के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली ने हैरानी जताई थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पोस्ट हटाईं गईं और कप्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई। आरसीबी, यदि आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत है, तो मुझे बताएं।’

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे। कुछ फैंस फ्रैंचाइजी का मजाक भी उड़ा रहे थे। उनका कहना था कि टीम नए तरीके से आईपीएल में हारने की तैयारी कर रही है। आईपीएल की इस फ्रैंचाइजी ने मंगलवार यानी 11 फरवरी 2020 को तीन साल के लिए एक वित्तीय कंपनी के साथ साझेदारी को लेकर ऐलान किया था। आरसीबी ने आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 से अब तक कोई खिताब नहीं जीता है।