इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की जीत के नायक बने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल। विराट कोहली ने 53 गेंद में 72 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 45 गेंद में 63 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल में अपनी 37वीं फिफ्टी लगाई।
इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने 6 साल पहले राजस्थान से इसी मैदान पर मिली करारी हार का बदला भी ले लिया। 2014 में राजस्थान ने इसी मैदान पर 6 विकेट से हराया था। टीम को पहला झटका एरॉन फिंच के रूप में लगा। वे 7 गेंद पर 8 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने। राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली।
राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने 21 गेंद पर 40 रन की साझेदारी की। तेवतिया 12 गेंद पर 24 और आर्चर 10 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जोस बटलर 12 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नवदीप सैनी की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने कैच लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसुरू उदाना ने उन्हें बोल्ड कर दिया। संजू सैमसन का बल्ला भी नहीं चला। वे 4 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए।
रॉबिन उथप्पा (17) को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। रियान पराग (16) को उदाना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।आरसीबी के यजुवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। इसी के साथ उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 8 विकेट के साथ पंजाब के मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली। हालांकि कम इकोनॉमी की वजह से चहल टॉप पर हैं। चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में चहल के अलावा इसुरु उडाना ने 2 और नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला।
