राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि टीम के सदस्यों को अगले सप्ताह मुंबई में इकट्ठा होना है, यह ध्यान में रखते हुए परीक्षण किया गया था। आईपीएल 2020 इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों और स्टॉफ मुंबई से यूएई के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
दिशांत मूल रूप से उदयपुर के रहने वाले हैं। उन्हें अब 14 दिनों की न्यूनतम अवधि के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। खबरें हैं कि वह टीम के साथ यूएई रवाना नहीं होंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह बाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दिशांत बीसीसीआई के तय दिशानिर्देशों के अनुसार दो और परीक्षणों से गुजरेंगे। दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में टीम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
यूएई में पहुंचने पर दिशांत को अगले छह दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वहां उनके कोविड-19 के तीन और टेस्ट होंगे। यदि सभी निगेटिव रहते हैं तो वे टीम के साथ जुड़ेंगे। फ्रैंचाइजी ने यह भी पुष्टि की कि पिछले 10 दिनों में राजस्थान रॉयल्स या आईपीएल की किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ मेंबर्स का दिशांत से संपर्क नहीं हुआ है।
हालांकि, फ्रैंचाइजी ने कहा है कि अन्य जिस किसी का भी पिछले 10 दिनों में दिशांत से संपर्क हुआ हो वह खुद को क्वारंटीन कर ले और कोविड-19 का टेस्ट करा ले। बता दें कि कोरोनावायरस के कारण इस साल आईपीएल यूएई में 17 सितंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाना है।
बयान में कहा गया है, ‘हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं और जल्द ही यूएई में रायल्स शिविर में जुड़ने की उम्मीद लगाये हैं।’ बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज याग्निक ने 25 आईपीएल मैचों में 170 रन बनाए। 37 साल के याग्निक ने 2004 में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और 50 मैचों में 1754 रन बनाये थे। 41 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 945 रन बनाए।