इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन का 20वां मुकाबला मंगलवार (6 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 5 मैच में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम 5 मैच में 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों की नजर मैच जीतकर अंक तालिका में ऊपर बढ़ने पर होगी।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया। वहीं, राजस्थान की टीम ने तीन बदलाव किए।

IPL 2020 Live Score, MI vs RR Live Cricket Score Online:

यशस्वी जयसवाल की टीम में वापसी हुई है। कार्तिक त्यागी को पहली बार खेलने का मौका मिला है। अंकित राजपूत को भी टीम में वापस ले लिया गया है।

IPL 2020 Live Streaming, MI vs RR Live Score Online:

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

Live Blog

Highlights

    18:30 (IST)06 Oct 2020
    भुवनेश्वर की जगह 22 साल का गेंदबाज लेगा

    इसी बीच,  सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उनके स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस साल आईपीएल के पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। एसआरएच ने उनकी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चुके आंद्र प्रदेश के पृथ्वी राज यारा को भुवनेश्वर की जगह टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। 22 साल के पृथ्वी राज ने अब तक केवल तीन ही टी20 मैच खेले हैं पिछले साल केकेआर की ओर से दो मैच खेले थे।

    18:15 (IST)06 Oct 2020
    खास उपलब्धि पर रोहित शर्मा की नजर

    रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 4000 रन पूरा करने से 86 रन दूर हैं। रोहित के पास मंगलवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका होगा। रोहित ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी। रोहित ने आईपीएल में 193 मैचों में 5074 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

    17:57 (IST)06 Oct 2020
    बराबरी पर दोनों टीमें

    इस टूर्नामेंट के पिछले 12 सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। टक्कर बेहद कांटे की देखने को मिला है और दोनों टीमों ने बराबर मुकाबले जीते हैं। 10 में मुंबई ने जीत दर्ज की है तो इतने ही मुकाबले राजस्थान ने भी अपने नाम किए हैं।

    17:33 (IST)06 Oct 2020
    मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

    मुंबई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और उसके सभी खिलाड़ियों ने समय पर योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, जबकि क्विंटन डिकॉक ने फॉर्म में वापसी की। कीरोन पोलार्ड अच्छा खेल रहे हैं, जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी मैच विनर साबित हो रहे हैं। तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड ने उम्दा खेल दिखाया है।

    15:39 (IST)06 Oct 2020
    मुंबई की टीम में यह है खास बात

    मुंबई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और उसके सभी खिलाड़ियों ने समय पर योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में हैं, जबकि क्विंटन डिकॉक ने फॉर्म में वापसी की।

    14:55 (IST)06 Oct 2020
    राजस्थान के तीन अहम बल्लेबाज

    राजस्थान की बल्लेबाजी में तीन बल्लेबाज अहम हैं। अगर मुंबई इनका विकेट जल्दी ले लेती है तो राजस्थानी की बल्लेबाजी मुश्किल में पड़ सकती है। राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाजों में कप्तान स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन प्रुमख हैं। यह तीनों अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो राजस्थान के लिए मुश्किल होगी।

    13:41 (IST)06 Oct 2020
    आर्चर पर निर्भर राजस्थान की गेंदबाजी

    राजस्थान की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाजों को रोकने के लिए दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में श्रेयस गोपाल और टॉम करन का रोल अहम होगा। वरुण एरॉन की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो सकती है।

    12:57 (IST)06 Oct 2020
    तीन बल्लेबाजों पर निर्भर राजस्थान

    राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। राहुल तेवतिया और महिपाल लोमरोर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीतने के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होंगे।

    12:22 (IST)06 Oct 2020
    पुराने रंग में लौटे मुंबई के गेंदबाज

    मुंबई की गेंदबाजी भी पुराने रंग में लौट आई है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। वहीं, राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया है।

    12:00 (IST)06 Oct 2020
    शुरुआती हार के बाद मुंबई ने की वापसी

    कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। उसने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। रोहित भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड भी लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी रन बनाए थे। ऐसे में इस बार राजस्थान के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।

    11:39 (IST)06 Oct 2020
    राजस्थान ने शारजाह में दो मैच जीते

    राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।

    11:12 (IST)06 Oct 2020
    मुंबई पर भारी पड़ी है राजस्थान की टीम

    दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 मैच खेले गए, जिसमें हर बार राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली है।