इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज शनिवार (19 सितंबर) से यूएई में हो गया। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबुधाबी में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी आमने-सामने हैं।
टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर क्विंटन डीकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को जगह दी है। उसने मिशेल मैक्लेनाघन और नाथन कूल्टर नाइल को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा।
दूसरी ओर चेन्नई की बात करें तो उसने ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को मैच से बाहर रखा है। ब्रावो ने घुटने में चोट के कारण सीपीएल के फाइनल में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में उनके स्थान पर सैम करन को शामिल किया गया है। इमरान ताहिर की जगह लुंगी एंगिडी को टीम में रखा गया है।
भारत में मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi पर किया जाएगा। आईपीएल के मैचों का ऑनलाइन प्रसारण Disney+Hotstar VIP पर होगा। आप मैच के ताजा अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपरकिंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एंगिडी।
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेकर टॉप पर काबिज हैं। हालांकि, वे कोरोना के कारण पहले ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह से पूरी उम्मीद है कि वे मलिंगा की कमी को पूरा करेंगे। बुमराह ने 77 मैच में 82 विकेट लिए हैं।
मुंबई और चेन्नई के बीच बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 18 और चेन्नई ने 12 मुकाबले जीते हैं। इनमें दो मुकाबले चैम्पियंस लीग टी-20 के भी शामिल हैं। अब तक हुए 12 सीजन में से मुंबई और चेन्नई ने 7 बार खिताब जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई 4 और सीएसके 3 बार चैम्पियन रही है। सभी खिताब सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं।
धोनी की सीएसके टीम अपने टॉप स्कोरर सुरेश रैना और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बगैर उतरेगी। इस महीने की शुरुआत में सीएसके के दो प्लेयर दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। रितुराज को छोड़कर सभी ठीक हो चुके हैं।
सीएसके ने 6 साल पहले यूएई में 5 मैच खेले थे। टीम को 4 में जीत मिली और 1 मैच हारी थी। अबु धाबी में सीएसके ने 2 मैच खेले थे, जिनमें से एक में जीत और एक में शिकस्त मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन से हराया था।
डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने पिछले सीजन के फाइनल में सीएसके को 1 रन से शिकस्त दी थी। इस बार टीम फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत से आगाज करना चाहेगी। वैसे यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी।
आईपीएल इतिहास में चौथी बार दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पिछली बार 2012 में जीती थी। उसके बाद से हर बार उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल में चेन्नई और मुंबई की टक्कर का इंतजार क्रिकेट प्रमियों को हमेशा से रहता है। आईपीएल के 13 सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाना है ऐसे में 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मुंबई जीतेगी जबकि 45 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह मुकाबला चेन्नई के झोले में जाएगा।
चेन्नई और मुंबई के मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इन दोनों टीमों के बीच की टक्कर देखने में काफी मजा आता है। इस साल यह मुकाबला कौन जीतेगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने में मजा आता है। उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलने उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। उनका कहना है कि चेन्नई के खिलाफ मुकाबला हमेशा मजेदार रहता है और वह इसका काफी आनंद उठाते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो 2018 में वापसी के बाद से उसने अपने पहले मैच दोनों बार जीते हैं। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ही है। उसने 2013 के बाद से 16 मुकाबलों में 10 बार धोनी की टीम को हराया है। इसमें 2013, 2015 और 2019 का फाइनल भी शामिल है।
आईपीएल इतिहास में चौथी बार दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पिछली बार 2012 में जीती थी। उसके बाद से हर बार उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।