इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का तीसरा मैच सोमवार (21 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई।
हैदराबाद के आखिरी 7 बल्लेबाज 32 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। उन्होंने 61 रनों की पारी खेली। मनीष पांडेय ने 32 रन बनाए।
IPL 2020 Live Score, RR vs CSK Live Cricket Score Online:
3डी प्लेयर विजय शंकर का नहीं खुला खाता; लोग अंबाती रायुडू को करने लगे याद, सोशल मीडिया पर लिए गए मजे
आरसीबी की हैदराबाद पर ये लगातार दूसरी जीत है। उसने पिछले सीजन में भी उसे हराया था। आरसीबी के लिए चहल के अलावा नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। उसके लिए देवदत्त पडिकल्ल ने 56 और एबी डिविलियर्स ने 51 रनों की पारी खेली।
IPL 2020 Live Streaming, RR vs CSK Live Cricket Score Updates:


आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई। उसके आखिरी 7 बल्लेबाज 32 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। उन्होंने 61 रनों की पारी खेली। मनीष पांडेय ने 32 रन बनाए। आरसीबी की हैदराबाद पर ये लगातार दूसरी जीत है। उसने पिछले सीजन में भी उसे हराया था। आरसीबी के लिए चहल के अलावा नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए।
नवदीप सैनी ने एक ओवर में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को बोल्ड कर मैच का पासा पलट दिया है। सनराइजर्स को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने हैं। चोटिल मिशेल मार्श बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। वे ठीक से रन भी नहीं ले पा रहे हैं। सनराइजर्स के हाथों से मैच फिसलते जा रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 29 रनों की जरुरत है। मैच में आरसीबी ने वापसी की है। प्रियम गर्ग (12) रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर बोल्ड हुए। अभिषेक शर्मा (7) रनआउट हो गए। राशिद खान क्रीज पर मौजूद हैं। उनके रहते हुए हैदराबाद के पास जीतने का मौका है।
जॉनी बेयरस्टो 43 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं। युजवेंद्र चहल ने उन्हें बोल्ड कर दिया है। बेयरस्टो ने प्रियम गर्ग के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए। बेयरस्टो के बाद अगली ही गेंद पर विजय शंकर (0) चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जॉनी बेयरस्टो ने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया। वे लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेयरस्टो को दो जीवनदान भी मिल चुके हैं। पहले उनका कैच एरॉन फिंच ने छोड़ा था। इसके बाद डेल स्टेन ने उन्हें जीवनदान दिया। बेयरस्टो के साथ प्रियम गर्ग क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
मनीष पांडेय 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। युजवेंद्र चहल की गेंद पर नवदीप सैनी ने उनका कैच लिया। इससे पिछली ही गेंद पर चहल की गेंद पर मनीष पांडेय के खिलाफ आरसीबी ने रिव्यू लिया था। विकेटकीपर फिलिप ने कोहली से DRS लेने की अपील की थी, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ था। गेंद मनीष के बल्ले से लगकर विकेकीपर के पास नहीं गई थी। हालांकि, चहल ने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसरान पर 78 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडेय शानदार पारी खेल रहे हैं। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। आरसीबी को मैच में वापसी के लिए विकेट चाहिए। अगर ये दोनों बल्लेबाज कुछ ओवर और क्रीज पर रह गए तो आरसीबी के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
सनराइडर्स के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडेय ने टीम की पारी को संभाल लिया है। पावरप्ले में सनराइजर्स ने 1 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। धीरे-धीरे टीम अपने लक्ष्य की अोर बढ़ रही है। दोनों बल्लेबाज अगर 5 ओवर और बल्लेबाजी कर लेते हैं तो सनराइजर्स की टीम जीत के करीब पहुंच जाएगी।
कप्तान डेविड वॉर्नर 6 गेंद पर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। बेयरस्टो के शॉट को उमेश यादव ने हाथ से रोक दिया और गेंद स्टंप से जा लगी। वॉर्नर उस समय क्रीज से बाहर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। वॉर्नर ने इससे पहले आरसीबी के खिलाफ 9 पारियों में 8 अर्धशतक लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श को सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी। आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए।
आरसीबी ने सनराइजर्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 30 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। नटराजन की गेंद पर राशिद खान ने उनका कैच लिया। एरॉन फिंच 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी को सबसे बड़ा झटका 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। नटराजन की गेंद पर वो छक्का मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर राशिद खान ने उनका कैच ले लिया। कोहली ने 13 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। कोहली के आउट होने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं। उनके साथ एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं।
आरसीबी ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर टिक चुके हैं। दोनों ने 25 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। आखिरी के 5 ओवर बचे हैं। अब कोहली और डिविलियर्स तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आरसीबी को दोहरा झटका लगा है। दो ओवर में उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। देवद्त पडीक्कल ने डेब्यू मैच में 56 रनों की पारी खेली। उन्हें विजय शंकर ने बोल्ड कर दिया। देवद्त ने 42 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए। दूसरी ओर, एरॉन फिंच 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिंच ने एक चौका और दो छक्के लगाए हैं। दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज आ गए हैं।
आरसीबी के देवदत्त पडीक्कल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टी20 में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने की उपलब्धि उन्होंने हासिल कर ली। इससे पहले देवद्त लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैच के डेब्यू में भी अर्धशतक लगा चुके हैं।
छठा ओवर राशिद खान ने फेंका। इस ओवर में उन्होंने 6 रन दिए। 6 ओवरों के बाद देवदत्त 26 गेंद में 37 और फिंच 12 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे थे। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और टी नटराजन अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं। संदीप ने 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं। वहीं टी नटराजन ने 2 ओवरों में 17 रन दे चुके हैं।
आारसीबी के देवदत्त पडीक्कल और एरॉन फिंच ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। दोनों ने 7 ओवर में 59 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। पडीक्कल का ये पहला मैच है और वो अनुभवी बल्लेबाज की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बाद अब कम से कम 200 के स्कोर को पार करना चाहेगी।
चौथा ओवर टी नटराजन लेकर आए। इस ओवर में भी देवदत्त अपनी लय में दिखे। उन्होंने ओवर की दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। चौथे ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 32 रन था। इसमें देवदत्त के 29 रन हैं। देवदत्त अब तक 19 गेंदों में 6 चौके लगा चुके हैं।
तीसरा ओवर भुवनेश्वर ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त ने फिर चौका जड़ दिया। तीसरे ओवर में आरसीबी ने 7 रन बनाए। तीन ओवरों के बाद देवदत्त का स्कोर 13 गेंद में 17 रन हो चुका है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) की ओर से देवदत्त पडीक्कल और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने पहला ओवर फेंका। इस ओवर में आरसीबी सिर्फ 2 रन ही बना पाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
दुबई के इस मैदान पर अब तक कुल 62 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 26 बार ही फतह हासिल कर पाई है। पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 144 रन रहा है। वहीं, दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 122 रन है।
हैदराबाद टीम की गेंदबाजी इकाई में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। उन्हें संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों का साथ मिल सकता है। टीम में टी20 फॉर्मेट के शीर्ष गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान के अलावा हरफनमौला मोहम्मद नबी भी हैं जो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएस) में शानदार लय में थे। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भी हैं।
आरसीबी में कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरोन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी विभाग में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि भारतीय टीम के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के अगले मैच से पहले वह कंधे की चोट से उबर जाएंगे लेकिन उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड करेंगे। अश्विन ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपील के 13वें सीजन के अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर शानदार शुरुआत की लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर डाइव लगाकर कर अपना कंधा चोटिल कर बैठे।