इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं, कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 11 में से 7 मैच जीते और 4 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला है। टीम ने सीजन में अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है।
दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, सनराइजर्स ने तीन बदलाव किए। उसने नियमित ओपनर जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया। प्रियम गर्ग और खलील अहमद को भी टीम से बाहर किया। इन तीनों के स्थान पर केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को टीम में रखा गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तुषार देशपांडे।
