इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं, कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 11 में से 7 मैच जीते और 4 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला है। टीम ने सीजन में अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है।
दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, सनराइजर्स ने तीन बदलाव किए। उसने नियमित ओपनर जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया। प्रियम गर्ग और खलील अहमद को भी टीम से बाहर किया। इन तीनों के स्थान पर केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को टीम में रखा गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तुषार देशपांडे।
दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, सनराइजर्स ने तीन बदलाव किए। उसने नियमित ओपनर जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया। प्रियम गर्ग और खलील अहमद को भी टीम से बाहर किया। इन तीनों के स्थान पर केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को टीम में रखा गया है।
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 471 रन बनाए हैं। शिखर IPL में सबसे ज्यादा 39 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (46) के नाम है। धवन के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 382 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ कीमो पॉल ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। जाहिर है आज के मुकाबले में सनराइजर्स को कीमो पॉल की धारदार गेंदबाजी से बचना होगा।
सनरइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पिछले मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं। आज डेविड वॉर्नर पर सबकी निगाहें रहेंगी।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 356 रन बनाए हैं।
यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दो बार सनराइजर्स की टीम दिल्ली को हरा चुकी है। इस सीजन के पिछले मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से जीत हासिल की थी।
हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 10 और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की live streaming आप Hotstar app पर देख सकते हैं।
सीजन के 11वें मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 7 विकेट पर 147 रन ही बना पाई थी।
हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला है। टीम ने सीजन में अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इसके बाद भी उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 11 में से 7 मैच जीते और 4 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 मैचों में एक जीत की दरकार है। लेकिन, पिछले दो मुकाबलों में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ के इंतजार को खत्म करना चाहेंगे।