इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 29वां मैच दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। लीग स्टेज के आधे मैच पूरे हो चुके हैं। अंक तालिका में हैदराबाद पांचवें और चेन्नई सातवें स्थान पर है। सीएसके के 4 अंक हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हर हाल में जीत की तलाश है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बदलाव किया। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम से एन जगदीशन को बाहर कर लेग स्पिनर पीयूष चावला को शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया। अभिषेक शर्मा की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया।

IPL 2020 Live Score, SRH vs CSK Live Cricket Score:

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।

चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

Live Blog

19:05 (IST)13 Oct 2020
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बदलाव किया। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम से एन जगदीशन को बाहर कर लेग स्पिनर पीयूष चावला को शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया। अभिषेक शर्मा की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया।

18:48 (IST)13 Oct 2020
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।

18:32 (IST)13 Oct 2020
ये है चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

18:20 (IST)13 Oct 2020
धोनी क्या करेंगे बदलाव

धोनी ने भी पिछले मैच में माना था कि उनकी बल्लेबाजी में तमाम खामियां हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। क्या बदलाव, क्या सुधार धोनी और टीम प्रबंधन करता है यह देखना होगा। शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। अंबाती रायुडू भी वापसी के पास कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केदार जाधव की जगह पिछले मैच में एन. जगदीशन को मौका दिया गया था। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी किया था। धोनी, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो भी उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं जिसकी टीम को जरूरत है। यह सभी चिंताएं चेन्नई के लिए बड़ी परेशानी है जो उसे सुलझानी है। अब देखना है कि धोनी कैसे बदलाव करते हैं।

18:10 (IST)13 Oct 2020
चेन्नई की टीम धोनी सबसे महंगे

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

17:55 (IST)13 Oct 2020
राशिद खान टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल

हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। राशिद ने अब तक सीजन में 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन ने अब तक सीजन में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है।

17:43 (IST)13 Oct 2020
हैदराबाद के लिए वॉर्नर और बेयरस्टो ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप स्कोरर रहे हैं। वॉर्नर ने 7 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 275 रन और बेयरस्टो ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी के साथ 257 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी लीग में अब तक 202 रन बनाए हैं।

17:31 (IST)13 Oct 2020
चेन्नई के लिए सैम करन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाजी में सैम करन और शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है। करन ने सीजन में 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दूल ने 4 मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

17:01 (IST)13 Oct 2020
सबसे अधिक रन बनाने वाली के सूची में तीसरे स्थान पर हैं फाफ डु प्लेसिस

चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान हैं। डु प्लेसिस ने अब तक खेले 7 मैचों में 61.40 की औसत से 307 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा है। डु प्लेसिस टूर्नामेंट में अब तक 3 फिफ्टी भी लगा चुके हैं जबकि दो बार नॉट आउट रहे हैं।

16:30 (IST)13 Oct 2020
प्रियम गर्ग पर होगा खुद को साबित करने का दबाव

हैदराबाद के युवा बल्लेबाज पर आज के मैच में खुद को साबित करने का दबाव होगा। प्रियम इस सीजन में अब तक बल्ले से कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग के खिलाफ पिछले मैंच में उन्होंने फिफ्टी मार कर अपनी क्षमता साबित की थी। इसलिए SRH के पास उसे छोड़ने का कोई कारण नहीं होगा।

16:00 (IST)13 Oct 2020
हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर का खेलना तय

आज के मैच में हैदराबाद की तरफ से युवा ऑलराउंडर विजय शंकर का खेलना तय माना जा रहा है। विजय शंकर पिछले मैच में अब्दुल समद की जगह टीम में आए थे और उम्मीद की जा सकती है कि वह अपने स्थान पर बने रहेंगे।

14:17 (IST)13 Oct 2020
ये टीम में रखे जा सकते हैं बरकरार, रायडू के साथ की थी अच्छी साझेदारी

चेन्नई के लिए एन जगदीशन ने भले ही तूफानी पारी नहीं खेली हो, लेकिन अंबाती रायुडू के साथ आरसीबी के खिलाफ अच्छी साझेदारी की थी। उन्हें टीम में बरकरार रखा जा सकता है। सीएसके को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। धोनी टीम में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

13:35 (IST)13 Oct 2020
CSK से खेल सकते हैं

शेन वॉटसन, एन जगदीशन, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

12:53 (IST)13 Oct 2020
हैदराबाद से इन्हें मिल सकता है मौका

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।

12:05 (IST)13 Oct 2020
हैदराबाद के लिए वॉर्नर और बेयरस्टो ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप स्कोरर रहे हैं। वॉर्नर ने 7 मैचों में 2 फिफ्टी के साथ 275 रन और बेयरस्टो ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी के साथ 257 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने भी लीग में अब तक 202 रन बनाए हैं।

11:28 (IST)13 Oct 2020
सैम करन ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाजी में सैम करन और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है। करन ने सीजन में 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ने 4 मैचों में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

10:41 (IST)13 Oct 2020
चेन्नई के फाफ डुुप्लेसिस फॉर्म में

चेन्नई की बल्लेबाजी की बात करें, तो फाफ डु प्लेसिस ही फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 307 रन बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा शेन वॉटसन ने अब तक लीग में 199 रन बनाए हैं।

10:19 (IST)13 Oct 2020
हैदराबाद पर चेन्नई का पलड़ा भारी

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिनमें चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 4 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकबला हारा है। ऐसे में दोनों के पास इस मैच को जीतकर लय हासिल करने का मौका होगा।

10:02 (IST)13 Oct 2020
बदला लेने उतरेगी धोनी की टीम

लीग के 14वें मैच में दुबई में ही हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 165 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 157 रन ही बना पाई थी। धोनी की टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी।