इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 45वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 10 में से सात जीत के साथ शीर्ष पर कायम है। दूसरी ओर, राजस्थान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा। उसने 11 में से 4 मैच जीते हैं और 7 हारे हैं। टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
रोहित शर्मा इस मुकाबले में चोट के कारण फिर से नहीं खेले। वे पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे। मुंबई ने टीम में एक बदलाव करते हुए नाथन कूल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन को मौका दिया है। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया। उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था।
IPL 2020 Live Score, RR vs MI Live Cricket Score: मैच के ताजा अपडेट्स
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।
IPL 2020 Live Cricket Score, RR vs MI Match Live Updates: लाइव स्ट्रीमिंग
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
रोहित शर्मा इस मुकाबले में चोट के कारण फिर से नहीं खेले। वे पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे। मुंबई ने टीम में एक बदलाव करते हुए नाथन कूल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन को मौका दिया है। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया। उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था।
मुंबई का मध्यक्रम भी रन जुटा रहा है, चाहे वह सूर्यकुमार यादव (243 रन) हों, हार्दिंक पंड्या (164 रन) हों, वेस्टइंडीज के विस्फोटकर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (208 रन) या फिर कृणाल पंड्या (82 रन) हों। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से पंड्या बंधु और पोलार्ड किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरा हैं।
रोहित की गैरमौजूदगी हालांकि शुक्रवार को महसूस नहीं की गई क्योंकि युवा ईशान किशन (261 रन) ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर नाबाद 68 रन बनाए। ऐसा ही क्विंटन डिकॉक (368 रन) ने भी किया, जिन्होंने अपनी अच्छे फार्म जारी रखते हुए नाबाद 46 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट की जीत से मुंबई ने फॉर्म में वापसी की, जबकि इससे पिछले मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गई थी। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं। मुंबई को 11, जबकि राजस्थान को 10 में जीत मिली है। स्मिथ की टीम मुंबई की बराबरी करने के लिए उतरेगी।
मुंबई 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है। इस मैच में जीतने से उसे जो दो अंक मिलेंगे उससे वह 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं राजस्थान 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है। इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ की रेस में तो बनाए रखेगी लेकिन क्वालीफाई करने के लिए जरूरी है कि टीम अपने बाकी के सभी मैच जीते। जीत मिलने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्ले ऑफ की राह आसान नहीं है। राजस्थान को बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।
मुंबई इंडियंस की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। मुंबई इंडियंस के पास इस मुकाबले में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में युवा बल्लेबाज ईशान किशन को ओपनिंग का जिम्मा मिला और उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगा इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश की। रोहित शर्मा के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उपलब्ध होने को लेकर मुंबई इंडियंस ने कोई अपडेट नहीं दिया है। अगर रोहित आज का मैच नहीं खेलते हैं तो पोलार्ड एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं, जबकि डी कॉक के साथ किशन ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे।