इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आज यानी 10 अक्टूबर को 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को चुनौती पेश करेगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को मौका दिया है। आरसीबी ने मोइन अली की जगह क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में रखा।

ये है चेन्नई और बंगलौर की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, एन जगदीशन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

Live Blog

19:11 (IST)10 Oct 2020
दोनों टीमों ने किए बदलाव

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को मौका दिया है। आरसीबी ने मोइन अली की जगह क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में रखा।

18:53 (IST)10 Oct 2020
मध्यक्रम को लेकर चिंतित सीएसके

शेन वॉटसन के फार्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान धौनी खुद उस फार्म में नहीं है जिसके लिये जाने जाते हैं। जाधव को बाहर करने पर रितुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है।

18:43 (IST)10 Oct 2020
सीएसके के गेंदबाजों ने किया है बेहतर प्रदर्शन

चेन्नई के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने विकेट चटकाए। पीयूष चावला की जगह आये कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिए। तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, सैम कुरेन और शार्दुल ठाकुर पर रहेगा।

18:35 (IST)10 Oct 2020
केदार जाधव का कट सकता है पत्ता

चेन्नई टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर 10 रनों से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई। अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 साल के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है।

18:14 (IST)10 Oct 2020
बंगलौर पर हावी चेन्नई की टीम

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। चेन्नई ने 15, जबकि बंगलौर ने 8 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा था।

17:27 (IST)10 Oct 2020
कोहली की टीम ने 3 मुकाबले जीते

विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी ने अबतक खेले 5 मैचों में से 3 मुकाबलों को अपने नाम किया है, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की सेना को आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। टीम प्वॉइंट टेबल में इस समय 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

17:10 (IST)10 Oct 2020
लगातार चार मैच में हार चुकी है चेन्नई की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अबतक टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में महज 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है, जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वॉइंट टेबल में भी छठें पायदान पर है। आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच में चेन्नई हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

16:57 (IST)10 Oct 2020
धोनी की टीम के सामने खेलना हमेशा बड़ी चुनौती, बोले डिविलियर्स

डिविलियर्स सीएसके को बिल्कुल भी हल्के में लेने को तैयार नहीं है। स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''सीएसके अच्छी टीम है. हमें उनके खिलाफ खुद को टेस्ट करने का मौका मिल रहा है। धोनी की टीम के सामने खेलना हमेशा बड़ी चुनौती होता है, लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें लगता है कि नए खिलाड़ी आकर भी अच्छा खेल सकते हैं।''

16:29 (IST)10 Oct 2020
डिविलियर्स ने मैच से पहले कही बड़ी बात

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिलिवियर्स ने दावा किया है कि वह जल्द ही पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। डिविलियर्स ने कहा कि वह अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं हैं। स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''हमें अच्छी शुरुआत मिली है. कुछ खराब भी रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं है।’'

16:02 (IST)10 Oct 2020
पंजाब और कोलकाता ने किए एक-एक बदलाव

पंजाब ने टीम में एक बदलाव करते हुए शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया। वहीं, कोलकाता ने शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रखा। क्रिकेट गेल की वापसी आज भी नहीं हो सकी।

14:42 (IST)10 Oct 2020
राहुल और मयंक पर रहेगा दारोमदार

किंग्स इलेवन पंजाब के लिये बल्लेबाजी का दारोमदार केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर होगा। क्रिस गेल अगर फिट होते हैं तो इस आईपीएल में पहला मैच खेलेंगे । वह ‘फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए थे। डेथ ओवरों की गेंदबाजी पंजाब के लिये चिंता का विषय रही है और केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस पर विशेष ध्यान देना होगा।

14:14 (IST)10 Oct 2020
दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

केकेआर के लिए चिंता का सबब कप्तान दिनेश कार्तिक का खराब फार्म है। टूर्नामेंट की शुरुआत में तीसरे नंबर पर उतरकर भी वह विफल रहे और पिछले मैच में सातवें नंबर पर भी कोई कमाल नहीं कर पाए। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने हालांकि बेहतरीन कप्तानी की, खासकर गेंदबाजी में बदलाव असरदार रहे । तेज गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के अलावा पैट कमिंस हैं, जबकि स्पिन का दारोमदार नरेन और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।

13:53 (IST)10 Oct 2020
आंद्रे रसेल का आउट ऑफ फॉर्म अब भी चिंता का सबब

सुनील नरेन शुरुआती विफलताओं के बाद बल्ले और गेंद से फार्म में लौटे हैं। मध्यक्रम में इयोन मॉर्गन की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और नीतिश राणा ने भी प्रभावित किया है। आंद्रे रसेल ने हालांकि अब तक वह फार्म नहीं दिखाई है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

13:53 (IST)10 Oct 2020
आंद्रे रसेल का आउट ऑफ फॉर्म अब भी चिंता का सबब

सुनील नरेन शुरुआती विफलताओं के बाद बल्ले और गेंद से फार्म में लौटे हैं। मध्यक्रम में इयोन मॉर्गन की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और नीतिश राणा ने भी प्रभावित किया है। आंद्रे रसेल ने हालांकि अब तक वह फार्म नहीं दिखाई है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

13:08 (IST)10 Oct 2020
शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी से हैं बड़ी उम्मीदें

केकेआर तीन जीत के साथ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है चूंकि उसके अधिकांश खिलाड़ी फॉर्म में हैं। शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित कर रहे हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी में गजब का आत्मविश्वास है। उन्होंने दो दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी। 

11:53 (IST)10 Oct 2020
CSK में इन्हें मिल सकता है मौका

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

11:18 (IST)10 Oct 2020
बेंगलुरू से कौन कौन खेल सकता है?

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।