इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आज यानी 10 अक्टूबर को 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को चुनौती पेश करेगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को मौका दिया है। आरसीबी ने मोइन अली की जगह क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में रखा।
ये है चेन्नई और बंगलौर की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, एन जगदीशन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव करते हुए केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को मौका दिया है। आरसीबी ने मोइन अली की जगह क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में रखा।
शेन वॉटसन के फार्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। कप्तान धौनी खुद उस फार्म में नहीं है जिसके लिये जाने जाते हैं। जाधव को बाहर करने पर रितुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है।
चेन्नई के गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने विकेट चटकाए। पीयूष चावला की जगह आये कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिए। तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, सैम कुरेन और शार्दुल ठाकुर पर रहेगा।
चेन्नई टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर 10 रनों से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई। अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 साल के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं। चेन्नई ने 15, जबकि बंगलौर ने 8 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा था।
विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी ने अबतक खेले 5 मैचों में से 3 मुकाबलों को अपने नाम किया है, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की सेना को आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। टीम प्वॉइंट टेबल में इस समय 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अबतक टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में महज 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है, जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वॉइंट टेबल में भी छठें पायदान पर है। आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच में चेन्नई हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
डिविलियर्स सीएसके को बिल्कुल भी हल्के में लेने को तैयार नहीं है। स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''सीएसके अच्छी टीम है. हमें उनके खिलाफ खुद को टेस्ट करने का मौका मिल रहा है। धोनी की टीम के सामने खेलना हमेशा बड़ी चुनौती होता है, लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें लगता है कि नए खिलाड़ी आकर भी अच्छा खेल सकते हैं।''
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिलिवियर्स ने दावा किया है कि वह जल्द ही पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। डिविलियर्स ने कहा कि वह अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं हैं। स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''हमें अच्छी शुरुआत मिली है. कुछ खराब भी रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और अपना बेस्ट देने से ज्यादा दूर नहीं है।’'
पंजाब ने टीम में एक बदलाव करते हुए शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया। वहीं, कोलकाता ने शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रखा। क्रिकेट गेल की वापसी आज भी नहीं हो सकी।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिये बल्लेबाजी का दारोमदार केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर होगा। क्रिस गेल अगर फिट होते हैं तो इस आईपीएल में पहला मैच खेलेंगे । वह ‘फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए थे। डेथ ओवरों की गेंदबाजी पंजाब के लिये चिंता का विषय रही है और केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस पर विशेष ध्यान देना होगा।
केकेआर के लिए चिंता का सबब कप्तान दिनेश कार्तिक का खराब फार्म है। टूर्नामेंट की शुरुआत में तीसरे नंबर पर उतरकर भी वह विफल रहे और पिछले मैच में सातवें नंबर पर भी कोई कमाल नहीं कर पाए। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने हालांकि बेहतरीन कप्तानी की, खासकर गेंदबाजी में बदलाव असरदार रहे । तेज गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के अलावा पैट कमिंस हैं, जबकि स्पिन का दारोमदार नरेन और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।
सुनील नरेन शुरुआती विफलताओं के बाद बल्ले और गेंद से फार्म में लौटे हैं। मध्यक्रम में इयोन मॉर्गन की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और नीतिश राणा ने भी प्रभावित किया है। आंद्रे रसेल ने हालांकि अब तक वह फार्म नहीं दिखाई है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
सुनील नरेन शुरुआती विफलताओं के बाद बल्ले और गेंद से फार्म में लौटे हैं। मध्यक्रम में इयोन मॉर्गन की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और नीतिश राणा ने भी प्रभावित किया है। आंद्रे रसेल ने हालांकि अब तक वह फार्म नहीं दिखाई है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
केकेआर तीन जीत के साथ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है चूंकि उसके अधिकांश खिलाड़ी फॉर्म में हैं। शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित कर रहे हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी में गजब का आत्मविश्वास है। उन्होंने दो दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी।
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।