इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती होगी। यह मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। राजस्थान ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया था।
राजस्थान ने दो बदलाव किए। जोस बटलर को इस सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उन्हें डेविड मिलर की जगह टीम में रखा गया है।
IPL 2020 Live Score, RR vs KXIP Live Cricket Score Online:
अंकित राजपूत को पहली बार राजस्थान की ओर से खेलने का मौका मिला है। वे पिछले सीजन में किंग्स इलेवन की ओर खेले थे। राजपूत को यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में रखा गया है। पंजाब ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया।
IPL 2020 RR vs KXIP Live Cricket Score Streaming Online:
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, टॉम करन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट, अंकित राजपूत।
राजस्थान ने दो बदलाव किए। जोस बटलर को इस सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उन्हें डेविड मिलर की जगह टीम में रखा गया है। अंकित राजपूत को पहली बार राजस्थान की ओर से खेलने का मौका मिला है। वे पिछले सीजन में किंग्स इलेवन की ओर खेले थे। राजपूत को यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में रखा गया है।
टॉस से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पंजाब की टीम में क्रिस गेल आज खेलेंगे। उन्हें पिछले दो मुकाबलों में टीम से बाहर रखा गया है। गेल की जगह निकोलस पूरन को स्थान दिया गया, लेकिन वे कप्तान की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। ऐसे में आज गेल को मौका मिल सकता है।
थोड़ी देर में टॉस होना है। दोनों टीमें इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। विपक्षी टीम का बड़ा लक्ष्य देकर दबाव बनाना चाहेगी। इस ग्राउंड पर दो सौ रन आसानी से बन सकते हैं। पिछले मैच में चेन्नई और राजस्थान दोनों ने 200 रन के आंकड़े को पार किया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डुप्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं। तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं। राहुल के पास डुप्लेसिस को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें ऑरेंज कैप मिल जाएगा।
शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। राजस्थान की टीम में अगर स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी हैं तो पंजाब में भी ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रिस गिल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस मैच में कांटे की टक्कर लाजमी है।
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया था। उन्होंने 69 गेंद की पारी में 132 रन बनाए थे। इस दौरान 7 छक्के लगाए थे। पंजाब को राजस्थान के खिलाफ भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बार वे क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
राजस्थान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। उसकी नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। उस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 17 छक्के लगाए थे। शारजाह का मैदान छोटा है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ भी उनके बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट लगाना चाहेंगे।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आज आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा की कप्तान स्टीव स्मिथ किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। पहले मैच में स्मिथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, टॉम करन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट।
शेन वार्न ने सैमसन की इस पारी के बाद कहा कि वह संजू के टीम इंडिया का सभी फॉर्मेट में हिस्सा नहीं होने को लेकर हैरान हैं। वार्न ने कहा, ''संजू सैमसन कमाल का खिलाड़ी है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं और मेरा मानना है कि मैने काफी समय बाद ऐसा खिलाड़ी देखा है। मैं हैरान हूं कि वह भारत के लिये सभी प्रारूपों में नहीं खेलता है। संजू के पास सभी फॉर्मेट में खेलने की क्लास है। वह अच्छा खिलाड़ी है और उसके पास सारे शॉट्स और क्लास है। मुझे यकीन है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करके रॉयल्स को आईपीएल जीतने में मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के लिये मैं उसे तीनों प्रारूपों में खेलते देखूंगा।''
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद फ्लेमिंग ने टीम के बैलेंस को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ''इस समय हमारा बैलेंस सही नहीं. हमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम दूसरी टीमों को चुनौती दे सके. हम यहां की पिचों के मुताबिक खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं। यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमें बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू, रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है। हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक बैलेंस खोजने की कोशिश कर रहे हैं। हमने तीन दिनों में काफी कुछ सीखा है।
शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
बंगलौर के खिलाफ राहुल ने शानदार 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इनके अलावा गेंदबाजी में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और बड़े प्लेयर रहेंगे।
राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने 10 और पंजाब ने 9 मैच जीते। पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब ने दोनों मुकाबलों में पंजाब ने राजस्थान को हराया था।
आज का मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इस मैदान पर राजस्थान और चेन्नई के बीच हुए मैच में 33 छक्के लगे थे। राजस्थान ने 17 तो चेन्नई ने 16 छक्के लगाए थे। उस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि आज फिर से चौके-छक्कों की बारिश होगी। पंजाब की टीम में भी कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं। केएल राहुल के पास एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने का मौका होगा। हम आपको यहां पर मैच से जुड़े हर अपडेट्स को बताएंगे।