आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम का यह चौथा होगा। दो में उसे हार मिली। वहीं, डेविड वॉर्नर की टीम का चौथा मैच होगा। उसे भी दो मैच में हार मिली है।

हैदराबाद ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई ने मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ और जोस हेजलवुड को टीम से बाहर कर दिया। उनके स्थान पर अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है।

केन विलियम्सन ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को मजबूती दी है। माना जा रहा था कि विजयं शंकर की वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।प्रियम गर्ग अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

RCB vs RR, DC vs KKR Playing 11, IPL 2020 Live Score Updates: 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद।

Live Blog

18:09 (IST)02 Oct 2020
गेंदबाजों की भी रहेगी अहम भूमिका

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। दिल्ली कैपिटल्स- किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर-मुंबई इंडियंस के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

17:47 (IST)02 Oct 2020
हैदराबाद को मिलेगा केन विलियमसन का फायदा

केन विलियमसन के शामिल होने से सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग में लाइन-अप में मजबूत हो गई है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे शीर्ष क्रम में टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

17:20 (IST)02 Oct 2020
चेन्नई के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

चेन्नई सुपरकिंग्स यदि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है, तो वह तीनों टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। उससे पहले मुंबई इंडियंस यह उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है।

16:48 (IST)02 Oct 2020
गेंदबाजी विभाग में दोनों में बराबर की टक्कर

कश्मीर के अब्दुल समद ने उम्मीदें जगाई हैं, जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो दोनों टीमों का गेंदबाजी विभाग एक जैसा लगता है। चेन्नई के दीपक चाहर, हेजलवुड, सैम करन, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला दुबई के धीमे विकेट पर उपयोगी साबित हो सकते हैं, जबकि सनराइजर्स को डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी नटराजन मिला है जो विश्व में टी20 में नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के अच्छे सहयोगी साबित हो सकते हैं। राशिद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

16:11 (IST)02 Oct 2020
सनराइजर्स हैदराबाद को जरूरत है एक और बिग हिटर की

दूसरी तरफ केन विलियमसन के आने से सनराइजर्स का मध्यक्रम मजबूत हुआ। इससे वह दो हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर भी योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उसकी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसने मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टो, वार्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है।

15:55 (IST)02 Oct 2020
खराब फॉर्म के बावजूद केदार जाधव का चुना जाना तय

केदार जाधव की खराब फॉर्म निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के लिए चिंता का विषय होगी, क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए टीम में कोई उचित विकल्प नजर नहीं आता है। ड्वेन ब्रावो की जगह सैम करन को लिया गया था। उन्होंने अब तक चेन्नई की तरफ से पहले तीन मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। ब्रावो को टीम में रखने के लिये धोनी को शेन वाटसन या जोश हेजलवुड में से किसी एक को बाहर रखना होगा।

15:24 (IST)02 Oct 2020
ब्रावो को चुनने के लिए धोनी को करनी पड़ेगी कवायद

चेन्नई और सनराइजर्स की टीमों को आईपीएल में शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है, लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण उनके मध्यक्रम का संतुलित नहीं होना है। रायुडु के फिट होने का मतलब है, उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे मुरली विजय की जगह लिया जा सकता है, लेकिन ब्रावो के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि उनको अंतिम एकादश में लेने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को पूरे बल्लेबाजी क्रम में ही बदलाव करना पड़ेगा।

15:22 (IST)02 Oct 2020
अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो चयन के लिए उपलब्ध

चेन्नई की आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे अंबाती रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए, जबकि ड्वेन ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘रायुडु और ब्रावो दोनों चयन के लिए उपलब्ध हैं।’

13:50 (IST)02 Oct 2020
इस आईपीएल में खास नहीं रहा है धोनी का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में धोनी जीरो रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीता था जिसमें धोनी की जरूरत नहीं पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 29 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह तब तक देर हो चुकी थी। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने जरूर तीन छक्के लगाए लेकिन सैम करन और केदार जाधव के बाद उतरने पर उनकी काफी आलोचना हुई। वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब टीम को जीत की जरूरत थी तो धोनी 12 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।

13:24 (IST)02 Oct 2020
पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है मदद

दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

12:54 (IST)02 Oct 2020
हैदराबाद पर भारी चेन्नई की टीम

आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में धोनी की टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए। चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 3 जीते हैं।

12:22 (IST)02 Oct 2020
दुबई में इस सीजन में कोई भी टीम रन चेज में नहीं जीती

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

11:52 (IST)02 Oct 2020
धोनी चेन्नई और वॉर्नर हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

11:25 (IST)02 Oct 2020
राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी जिम्मेदारी

हैदराबाद की बैटिंग में लाइन-अप में केन विलियमसन के शामिल होने से गहराई आ गई है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे टॉप में टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

11:00 (IST)02 Oct 2020
वॉटसन पर बड़ी जिम्मेदारी

चेन्नई की टीम पिछले 2 मैचों में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में फिट होने की स्थिति में अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो की टीम में वापसी हो सकती है। शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं बॉलिंग में दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की भूमिका अहम हो सकती है।

10:31 (IST)02 Oct 2020
चेन्नई की टीम हासिल करस सकती है खास उपलब्धि

सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है। चेन्नई की टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है। उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सबको हमेशा करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की टीम वापसी करना चाहेगी।

09:43 (IST)02 Oct 2020
सनराइजर्स पर भारी सुपरकिंग्स

सनराइजर्स के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 में जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में चेन्नई की शुरुआत शानदरा रही। उसने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इसके बाद अगले दो मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की टीम तीन बार चैंपियन बन चुकी है और वापसी करना जानती है। ऐसे में इस मुकाबले में टीम वापसी कर सकती है।