IPL 2019, RR vs RCB Dream11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match, Team Players List, Cricket Score: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक जीत हासिल करने में नाकाम रही हैं। ऐसे में इस मैच के जरिए दोनों टीमे पिछली हार को भुलाकर जीत का खात खोलने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले पायदान पर हैं। अंकतालिका में राजस्थान 7वें जबकि बैंगलोर 8वें स्थान पर है। बता दें कि बैंगलोर को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। तो वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें इस मैच में उतरी हैं।
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे , जोस बटलर , राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवन कुलकर्णी, वरुण आरोन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर( प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (w), मोइन अली, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- RR vs RCB Live Score
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189941″ ]
RR vs RCB Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर


पिछले तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले राजस्थान के सबसे महंगे गेंदबाज जयदेव उनादकट इस मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि थोड़ी देर में टॉस के बाद ये बात साफ हो जाएगी।
सवाई मान सिंह स्टेडियम में बस कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। दोनों टीमों ने जमकर इस मैच के लिए अभ्यास किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज किसकी मेहनत रंग लाती है।
राजस्थान और आरसीबी दोनों ही टीमें इस मैच में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती हैं। पहले तीन मैचों में हार के बाद इस मैच में दोनो ही टीमें जीत के साथ इस मैच को खत्म करना चाहेंगी।
दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम इसमें बाजी मारती है। मजबूती की बात करें तो दोनों ही टीमों में बड़े चेहरे अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। वहीं अगर आरसीबी की बात करें तो इस टीम के लिए जीत कई मायनों में बेहद अहम है। ऐसे में विराट कोहली और डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी काफी कुछ निर्भर करती है।
प्रयास ने पिछले मैच में गेंद से भले ही अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसको देखकर आरसीबी उन्हें अपनी टीम में एक बार फिर से मौका देना चाहेगी। प्रयास एक अच्छे युवा गेंदबाज हैं और वो इस मौके को भुनाना भी चाहेंगे।
इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल की फिरकी धमाल मचा सकती है। अब तक खेले गए तीनों ही मैच में आरसीबी की तरफ से चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो इस मुकाबले में किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं।
राजस्थान के संजू सैमसन ने दूसरे मैच में कमाल का शतक जड़ा था लेकिन तीसरे मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। राजस्थान को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
तीनों ही पिछले मैच में आरसीबी की टीम नए सलामी जोड़ी के साथ ही मैदान में उतरी है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मैच में आरसीबी किन बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरती है। अभी तक आरसीबी को एक ठोस शुरुआत की दरकार है।
आरसीबी में गेंदबाज़ प्रयास रे बर्मन की जगह वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी में उमेश यादव का खेलना तय है। मोहम्मद सिराज की जगह इस मैच में नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है।
विराट कोहली ने भारतीय जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में 5942 रन बनाए हैं। यदि वह 58 रन और बना लेते हैं तो 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले रविवार को रैना ने टी-20 में 6000 रन पूरे किए ।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का आगाज बेहद खराब रहा है। अब तक विराट कोहली और रहाणे की टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं और हर बार हार मिली है। बैंगलोर को चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं राजस्थान को पंजाब, हैदराबाद और चेन्नई से शिकस्त झेलनी पड़ी। लिहाजा इस मैच में जो टीम जीतेगी उसका खाता खुलना तय है।
बैंगलौर के खिलाफ आज के मैच में राजस्थान ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
जयपुर में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नज़र डाले, तो यहां पर दोनों ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। ऐसे में ये मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है।
दोनों ही टीमों के साथ समस्या है कि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही निराश कर रही है जबकि दोनों के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
IPL में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं, तो वहीं 8 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है। जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।
IPL 2019 का 14वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत होगी।